पालघर के आरोपी पुलिस वालों का सस्पेंशन और ट्रांसफर कोई दंड नहीं है : विक्रम सिंह

News Nation Bureau 16 July 2020, 10:46 PM

लॉकडाउन के दौरान पालघर में दो संतों की पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी गई. साधुओं की ये हत्या पुलिस के सामने की गई थी. अब जब CID जांच की दो चार्जशीट आई है तो उस पर सवाल भी उठ रहे हैं. 12 हजार पन्नों की चार्जशीट में CID का कहना है कि कत्ल के पीछे अफवाह थी. वहीं लोग कह रहे हैं कि अगर सच में संतों को उद्धव सरकार न्याय दिलाना चाहती है तो वह CBI जांच की शिफारिश क्यों नहीं करती. इस पर NCP के प्रवक्ता महेश तापसे ने कहा कि पालघर मामले के बाद पुलिस वालों का ट्रांसफसर और सस्पेंशन किया गया. जिस पर उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने कहा कि सस्पेंसन और ट्रांसफर कोई सजा नहीं है.

#JusticeForPalghar #Palghar #DeshKiBahas #PalgharMobLynching #CID #CIDNews

Follow us on News
TOP NEWS