SIT ने अपहरण मामले में एचडी रेवन्ना को किया गिरफ्तार, अग्रिम जमानत याचिका को कोर्ट ने कर दी खारिज

कर्नाटक एसआईटी ने पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार के बाद रेवन्ना की और भी मुश्किलें बढ़ गई हैं.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
HD Revanna

एचडी रेवन्ना( Photo Credit : Twitter)

कर्नाटक एसआईटी ने कई महिलाओं के यौन शोषण के आरोप में पूर्व पीएम देवेगौड़ा के बेटे जेडीएस नेता एचडी रेवन्ना को गिरफ्तार किया है. रेवन्ना के विश्वासपात्र सतीश बबन्ना के खिलाफ गुरुवार रात मैसूर में एक महिला के अपहरण का मामला दर्ज किया गया. मामला दर्ज होने के बाद बबन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन एचडी रेवन्ना गायब थे, जिसके बाद दो बार नोटिस दिए जाने के बाद भी उपस्थित नहीं होने पर एसआईटी ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. बता दें कि गिरफ्तारी से बचने के लिए कर्नाटक में पूर्व मंत्री रहे एचडी रेवन्ना ने अग्रिम जमानत की याचिका कोर्ट में दाखिल की थी लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दी है. 

Advertisment

प्रज्वल छोड़ भागा विदेश

शाम को कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी. पीपुल्स रिप्रेजेंटेटिव कोर्ट के जज संतोष गजानन भट्ट की बेंच ने याचिका खारिज कर दी और सुनवाई की अगली तारीख 6 मई तय की है. इससे पहले एसआईटी ने एचडी और प्रज्वल के खिलाफ लॉकआउट नोटिस सर्कुलर जारी किया है.

साथ ही सीबीआई से प्रज्वल के खिलाफ इंटरपोल से ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कराने का अनुरोध किया गया है. जानकारी के मुताबिक, सेक्स स्कैंडल उजागर होने के बाद प्रज्वल रेवन्ना ने 27 अप्रैल को देश छोड़ दिया था.

ये भी पढ़ें- 3 हजार से ज्यादा MMS वायरल...किसी भी महिला को नहीं बख्शा, ये रहा प्रज्वल रेवन्ना की काली कहानी का पूरा सच!

क्या है कहा कर्नाटक के गृहमंत्री ने?

वहीं, कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा है कि एचडी रेवन्ना को मौका दिया गया है. उन्हें धारा 41 के तहत नोटिस दिया गया है. उन्हें एसआईटी के सामने अपना पक्ष रखना है. आपको बता दें कि उनके कुक ने उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. 

Source : News Nation Bureau

Prajwal Revanna Revanna Sex Scandal Story of MP Prajwal Revanna MP Prajwal Revanna HD Revanna
      
Advertisment