Desh Ki Bahas : सरकारी पैसे पर कुरान की शिक्षा तो गीता और बाइबिल की क्‍यों नहीं?

News Nation Bureau 14 October 2020, 10:30 PM

पब्‍लिक के पैसे से कुरान की तालीम दी जाती है तो गीता और बाइबिल की क्‍यों नहीं? असम में सरकारी मदरसों को बंद करने पर राज्‍य सरकार के शिक्षा मंत्री हेमंत बिस्‍वा सरमा ने यही दलील दी है. साथ ही यह भी कहा है कि करीब 100 संस्‍कृत स्‍कूलों को सामान्‍य स्‍कूलों से जोड़ा जाएगा मगर सियासी तूफान मदरसों को लेकर उठा है. बीजेपी के विरोधी दल इसे हिंदुत्‍व एजेंडे से जोड़ रहे हैं. असम में 614 मान्‍यता प्राप्‍त मदरसे हैं जो सरकारी खर्चे पर चल रहे हैं और नवंबर तक इन्‍हें बंद करने की तैयारी की जा रही है. सवाल यह है कि क्‍या असम की तरह दूसरे राज्‍यों की सरकारें भी ऐसा करेंगी या यह महज सियासी मुद्दा बनकर रह जाएगा?

#WhyFundingMadarsa #DeshKiBahas

Follow us on News
TOP NEWS