.

IRCTC Tour Package : सिर्फ इतने पैसे में करें अंडमान-निकोबार की सैर, यहां जानें पूरी Details

अगर आप अंडमान और निकोबार जाने का प्लान कर रहे हैं तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) आपके लिए एक खास टूर पैकेज लेकर आया है.

News Nation Bureau
| Edited By :
10 Jul 2019, 12:50:35 PM (IST)

नई दिल्ली:

अगर आप अंडमान और निकोबार जाने का प्लान कर रहे हैं तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) आपके लिए एक खास टूर पैकेज लेकर आया है. ये पैकेज चार रात और पांच दिन का है, जिसमें यात्रियों को पोर्ट ब्लेयर और हैवलॉक द्वीप की सैर कराई जाएगी. आईआरसीटीसी के मुताबिक इस टूर की शुरुआत 5 अगस्त 2019 से शुरू होगी. इसकी शुरुआत कोलकाता से होगी,जहां से एयर इंडिया की इकॉनमी क्लास के माध्यम से पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी जाएगी. 

और पढ़े: Indian Railway: रेलवे टिकट को लेकर बड़ा कदम उठाने जा रही है नरेंद्र मोदी सरकार

इस स्पेशल पैकेज के लिए देना होगा इतना किराया-

  1. Double Occupancy- 24,040 रुपये
  2. Triple Occupancy- 23,270 रुपये
  3.  Child With Bed- (5-11)- 21,740 रुपये
  4. Child Without Bed- (2- 4)- 16,440 रुपये

इस पैकेज में मिलेगा ये खास

  • द्वीप पर पहुंचने के लिए सुविधा शुल्क 
  • एयर कंडीशनर युक्त कमरा
  • नाश्ता समेत रात का खाना
  • द्वीप पर प्रवेश परमिट शुल्क
  • कोलकाता से पोर्ट ब्लेयर और पोर्ट ब्लेयर से कोलकाता का एयर टिकट दिया जाएगा

ये भी पढ़ें: IRCTC Tour Package: अगर घूमने जाना चाहता हैं विदेश तो चुनें IRCTC का ये खास प्लान

इच्छुक यात्री इस टूर पैकेज से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आईआरसीटीसी टूरिज्म की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com भी देख सकते है.