IRCTC Tour Package: अगर घूमने जाना चाहता हैं विदेश तो चुनें IRCTC का ये खास प्लान, यहां पढ़ें पूरी Details

आईआरसीटीसी ने स्कैन्डिवेनिया के लिए पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें नॉर्वे, डेनमार्क, फिनलैंड और स्वीडन घूम सकते है. इस पैकेज से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
IRCTC Tour Package: अगर घूमने जाना चाहता हैं विदेश तो चुनें IRCTC का ये खास प्लान, यहां पढ़ें पूरी Details

IRCTC Tour Package

अगर आप भारत में अधिकत्तर जगह घूम चुके है और कहीं विदेश घूमने का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके बहुत काम की है. दरअसल, आईआरसीटीसी विदेश यात्रा की चाह रखने वालों के लिए एक खास टूर पैकेज लेकर आई है. आईआरसीटीसी ने स्कैन्डिवेनिया के लिए पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें नॉर्वे, डेनमार्क, फिनलैंड और स्वीडन घूम सकते है. इस पैकेज से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctctourism.com/pacakage_से देख सकते हैं.

Advertisment

और पढ़ें: हवाई सफर में भारी छूट, मात्र 888 रुपये में भरें हवाई उड़ान, ऐसे बुक करें टिकट

इस स्पेशल पैकेज के लिए देना होता इतना किराया-

. Single Occupancy - 4,12,700 रुपये

. Double Occupancy- 3,48,000 रुपये

. Triple Occupancy- 3,46,000 रुपये

. Child With Bed- (2-11) 2, 37, 8000 रुपये

. Child Without Bed- (2- 11) 2, 37,800 रुपये

ये भी पढ़ें: IRCTC Tour Package: सिर्फ इतने रुपये में करें हरिद्वार-ऋषिकेश और वैष्णों देवी की यात्रा, IRCTC दे रहा है ये खास ऑफर

इस पैकेज में मिलेगा ये खास-

1- आने-जाने दोनों तरफ के लिए फ्लाइट की सुविधा दी जाएगी.

2- घूमने के लिए डीलक्स बस भी उपलब्ध कराया जाएगा.

3- ठहरने के लिए 3-स्टार होटल दिया जाएगा. 

4- सुबह का नाश्ता और खाना समेत कई सुविधाएं भी मिलेगी.

Source : News Nation Bureau

IRCTC Tour Package IRCTC Special tour Scandinavia package IRCTC Tourism irctc tourism
      
Advertisment