.

नए साल के मौके पर इंडिगो (IndiGo) दे रहा है सस्ते हवाई सफर का शानदार ऑफर

इंडिगो (IndiGo) के इस ऑफर के तहत महज 899 रुपये में टिकट की बुकिंग कराई जा सकती है. कंपनी की ओर से इस ऑफर का लाभ 26 दिसंबर रात 11:59 बजे तक उठाया जा सकता है.

News Nation Bureau
| Edited By :
23 Dec 2019, 03:03:57 PM (IST)

नई दिल्ली:

नए साल और क्रिसमस (New Year & Christmas) के मौके पर अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह ख़बर आपके लिए बड़े काम की है. दरअसल, घरेलू एयरलाइन कंपनी इंडिगो (IndiGo) ने घरेलू यात्रा के लिए सस्ती हवाई यात्रा की पेशकश की है. इस ऑफर (New Year Offer) के तहत महज 899 रुपये में टिकट की बुकिंग कराई जा सकती है. कंपनी की ओर से इस ऑफर का लाभ 26 दिसंबर रात 11:59 बजे तक उठाया जा सकता है. यह सेल तीन दिन तक चलने वाली है.

यह भी पढ़ें: Gold Silver Technical Analysis: टेक्निकल चार्ट पर आज सोने-चांदी में रिकवरी के आसार, एंजेल ब्रोकिंग की रिपोर्ट

कब करा सकते हैं टिकट की बुकिंग
यात्री इस ऑफर का फायदा लेने के लिए इंडिगो की वेबसाइट या इंडिगो मोबाइल ऐप पर 23 दिसंबर से 26 दिसंबर तक टिकट बुक करा सकते हैं. कंपनी का यह ऑफर 15 जनवरी 2020 से 15 अप्रैल 2020 तक की उड़ान के लिए है.

यह भी पढ़ें: पीपीएफ (PPF) के नियमों में बदलाव से निवेशकों की हुई चांदी, मिले ढेर सारे फायदे

IndiGo की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार नए साल के मौके पर छुट्टी का आनंद लेने के लिए यात्री कंपनी के इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. घरेलू उड़ान के लिए सिर्फ 899 रुपये और विदेशी उड़ान के लिए 2,999 रुपये से टिकट शुरू हो रहे हैं. कंपनी ने अपनी वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुकिंग पर सुविधा शुल्क नहीं लेने का भी निर्णय किया है.

यह भी पढ़ें: महंगी दाल से निपटने के लिए मोदी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

किस रूट पर कितना है किराया
IndiGo की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली से अमृतसर 2,099 रुपये, दिल्ली से बैंग्लुरू 3,199 रुपये, दिल्ली से जयपुर 1,099 रुपये, दिल्ली से लखनऊ 1,499 रुपये और दिल्ली से वाराणसी के लिए 1,799 रुपये का टिकट है. दिल्ली से वडोदरा और दिल्ली से इलाहाबाद के लिए क्रमश: 2,099 रुपये और 1,899 रुपये का टिकट होगा. कंपनी की ओर से यह सेल 23 दिसंबर 2019 की सुबह 6 बजे से 26 दिसंबर 2019 की रात 11:59 बजे तक चलेगी. यात्रियों को कंपनी की वेबसाइट www.goindigo.in और मोबाइल ऐप (IndiGo Mobile App) के जरिए टिकट बुक कराने पर सुविधा शुल्क (Zero Convenience Fee) नहीं देना है.