.

Bank Holidays In September 2020: सितंबर में किन-किन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक, जानिए यहां

Bank Holidays In September 2020: 6, 13, 20 और 27 सितंबर को रविवार होने से बैंकों में अवकाश रहेगा, जबकि 12 सितंबर और 26 सितंबर को दूसरा और चौथा शनिवार होने से इस दिन बैंकों में कामकाज बंद रहेगा.

News Nation Bureau
| Edited By :
31 Aug 2020, 09:10:15 AM (IST)

नई दिल्ली:

Bank Holidays In September 2020: मंगलवार से सितंबर का महीना शुरू हो रहा है. सितंबर के महीने में अगर आप बैंकों से जुड़ा कामकाज निपटाना चाहते हैं तो आपके लिए बैंकों में होने वाली छुट्टियों पर भी ध्यान रखना आवश्यक है. ऐसा नहीं करने पर आपको काफी परेशानी हो सकती है. सितंबर में विभिन्न छुट्टियों (List Of Bank Holiday In September) की वजह से बैंकों में कई दिन कामकाज बंद रहेगा. गौरतलब है कि इन अवकाश में शनिवार और रविवार को भी शामिल किया गया है. आइए जानने की कोशिश करते हैं कि सितंबर के दौरान बैंकों में किस-किस दिन कामकाज बंद रहेगा.

यह भी पढ़ें: LPG गैस बुकिंग पर मिल रही है विशेष छूट, करना होगा ये काम

गौरतलब है कि सितंबर में सार्वजनिक अवकाश ज्यादा नहीं हैं, लेकिन कुछ हिस्सों में अलग-अलग त्यौहार की वजह से बैंकों में कामकाज बंद रहेगा. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार कुछ शहरों में छुट्टियों की वजह से सितंबर के दौरान कुछ दिन बैंकों में कामकाज बंद रहेगा.

यह भी पढ़ें: सावधान ! रेलवे स्टेशन जानें से पहले चेक कर लें अपनी जेब, नहीं तो हो सकती है फजीहत

बैंकों में इस दिन नहीं होगा कामकाज
हर महीने में आने वाले सभी रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार को बैंकों में कामकाज बंद रहता है. 6, 13, 20 और 27 सितंबर को रविवार होने से बैंकों में अवकाश रहेगा, जबकि 12 सितंबर और 26 सितंबर को दूसरा और चौथा शनिवार होने से इस दिन बैंकों में कामकाज बंद रहेगा.

  • 1 सितंबर- जात्रा (सिक्किम) और तीसरा ओणम (केरल)
  • 2 सितंबर- श्री नारायण गुरु जयंती (कोच्चि, गंगटोक और तिरुवनंतपुरम)
  • 17 सितंबर- महालय अमावस्या (अगरतला, कोलकाता और बेंगलुरु), कई राज्यों में विश्वकर्मा दिवस
  • 21 सितंबर- श्री नारायण गुरु समाधि दिवस (कोच्चि और तिरुवनंतपुरम)
  • 23 सितंबर- हरियाणा हीरोज शहादत दिवस (हरियाणा)
  • 28 सितंबर - सरदार भगत सिंह जयंती (पंजाब)

यह भी पढ़ें: सावधान! अपने पूरे जीवन में आधार कार्ड में सिर्फ एक बार करा पाएंगे यह अपडेट

सितंबर के दौरान कितने दिन बैंक बंद रहेंगे
रिजर्व बैंक की वेबसाइट (https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) पर देखिए पूरी लिस्ट.