.

बारिश के मौसम मे यहां निकलते हैं बंपर सांप, ऐसे करते हैं रेस्क्यू

बरसात होते ही जिला पौड़ी के कालागढ़ में मानो सांपो का भंडार लग जाता है जिला पौड़ी का यह कालागढ़ क्षेत्र कार्बेट की सीमा से सटा होने के कारण यंहा अक्सर सांपो का निकलना लगा रहता है मगर बरसात में यंहा कुछ ज्यादा ही सांप निकलते है.

News Nation Bureau
| Edited By :
18 Jul 2019, 02:28:56 PM (IST)

पौड़ी:

बरसात होते ही जिला पौड़ी के कालागढ़ में मानो सांपो का भंडार लग जाता है जिला पौड़ी का यह कालागढ़ क्षेत्र कार्बेट की सीमा से सटा होने के कारण यंहा अक्सर सांपो का निकलना लगा रहता है मगर बरसात में यंहा कुछ ज्यादा ही सांप निकलते है.

यह भी पढ़ें- सावधानी हटी दुर्घटना घटी: सेल्फी लेते वक्त दो लोगों की मौत, 1 गंभीर

वहीं जोगेन्दर सिंह कालोनी वासियों की सेवा पिछले कई सालों से कर है जो इन सांपो को घरों से रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ देते हैं. जोगेन्दर उर्फ जोनी पिछले कई वर्षो से कालागढ़ वासियों की लगातार सेवा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Exclusive: 4 साल के बच्चे के साथ ऐसी दरिंदगी कि फोटो देख कर कांप जाए रूह, दो पुलिस के दो चेहरे भी आए सामने

इनका सांपो से कुछ अलग ही प्रेम है इनकी उम्र महज 30 वर्ष है. इनके पिताजी भी सांपों का रेस्क्यू करते थे. उन्होंने ही जोगिंदर को भी सांपो को पकड़ना सिखाया ओर अब ये कालागढ़ वासियों की सेवा कर रहे हैं. वहीं कल देर शाम इन्होंने कई सांपो का रेस्क्यू किया. सांपो को पकड़ने के साथ साथ ये सांप के काटने का मुफ्त इलाज भी करते है.

यह भी पढ़ें- मोदी की राह चले योगी: काम न करने वाले 364 पुलिस वालों को नौकरी से निकाला

वहीं अगर डॉक्टर की मानें तो सांप बहुत जहरीले होते हैं. इनका जहर आसानी से किसी की जान भी ले सकता है इसलिए हमेशा ध्यान पूर्वक काम करें और सांप के काटने पर तुरंत नजदीकी चिकित्सालय में जाये ताकि मरीज को समय पर उपचार मिल सके.