सावधानी हटी दुर्घटना घटी: सेल्फी लेते वक्त दो लोगों की मौत, 1 गंभीर

वाराणासी में शोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तीन युवक बाईक पर सवार हैं.

वाराणासी में शोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तीन युवक बाईक पर सवार हैं.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
झांसी के शख्स ने की आत्महत्या

प्रतीकात्मक फोटो

वाराणासी में शोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तीन युवक बाईक पर सवार हैं. कहा जा है कि यह वीडियो दो युवकों के मौत के कुछ समय पहले का है. इस मामले पर एसपी ग्रामीण ने बताया वीडियो रोहनियां थाना अंतर्गत चौरा माता मंदिर से टकराये बाइक सवार युवकों का ही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Exclusive: 4 साल के बच्चे के साथ ऐसी दरिंदगी कि फोटो देख कर कांप जाए रूह, दो पुलिस के दो चेहरे भी आए सामने

जिसमें वो हाई स्पीड बाइक चलाते समय संभवतः सेल्फी या किसी अन्य एप से विडियो बनाते या बनवाते समय दीवार से टकरा गए. इस हादसे में दो की मौत हो गयी. उनके पहने कपड़ों से मालूम हुआ कुछ देर पहले का वीडियो था.

यह भी पढ़ें- नियमों को आसान बनाने से आएगा विदेशी निवेश, भारत को IMF की बड़ी सलाह

दरसल वाराणसी के नकाई गांव के पास ये हादसा हुआ. जिसमें संदीप विश्वकर्मा(17),विकास(16)और करण राजभर (17)वीडियो बना रहे थे. तभी उनकी बाइक अनियंत्रित हो गयी और दीवार से टकरा गई.अस्पताल में संदीप और विकास की मौत हो गई और करण मौत से जूझ रहा है.

Source : News Nation Bureau

latest-news Crime Selfie Uttar rpadesh news
      
Advertisment