/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/18/retiement-765-90.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो
कानून-व्यवस्था सुधारने को लेकर गैर-जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. पिछले 1 साल में 364 पुलिसकर्मियों को दी गई अनिवार्य सेवानिवृत्ति, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक दिया गया कंपलसरी रिटायरमेंट.
यह भी पढ़ें- योगी सरकार जल्द कर सकती है मंत्रिमंडल विस्तार, स्वतंत्र देव सिंह के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद चर्चाएं तेज
करीब 870 पुलिसकर्मियों को दिया गया वृहद दंड, इंस्पेक्टर स्तर से ऊपर के 160 अधिकारी वृहद दंड और अनिवार्य सेवानिवृत्ति के लिए किए गए चिन्हित, बहुत जल्द हो सकती है चिन्हित पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई.
यह भी पढ़ें- सपा सांसद आजम खान के खिलाफ कितने आरोप 'फर्जी', समिति करेगी जांच
लापरवाह और अनुशासनहीन आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों के लिए भी सीएम के सख्त निर्देश, स्क्रीनिंग कर कंपलसरी रिटायरमेंट देने के लिए उच्च अधिकारियों को दिए गए निर्देश. यूपी पुलिस में 6000 नए पदों पर होंगी भर्तियां, 573 सब-इंस्पेक्टर और 209 इंस्पेक्टर के पदों पर होगी भर्ती.
HIGHLIGHTS
- 1 साल में 364 पुलिस कर्मियों को दी गई रिटायरमेंट
- 870 पुलिस कर्मियों को दिया गया वृहद दंड
- 573 सब-इंस्पेक्टर और 209 इंस्पेक्टर के पदों पर होगी भर्ती