.

उत्तराखंड में BJP ने कार्यकर्ताओं से लेकर मंत्री पद तक के सदस्यों पर की बड़ी कार्रवाई, जानें क्या

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते 40 सदस्यों पर बड़ी कार्रवाई की है.

30 Sep 2019, 06:30:20 AM (IST)

नई दिल्ली:

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते 40 सदस्यों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बीजेपी (BJP) ने कार्यकर्ताओं से लेकर मंत्री पद तक के सदस्यों को पार्टी से बाहर किया है. पार्टी ने नैनीताल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, टिहरी और उत्तरकाशी इकाई के कई सदस्यों को निकाला है.

यह भी पढ़ेंःमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 51 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, जानें किसे मिला है टिकट 

बीजेपी की ओर से निकाले गए सदस्यों में खीम सिंह (मंडल महामंत्री, रामगढ़), लाखन नेगी (पूर्व ब्लॉक प्रमुख), जगत मर्तोलिया (जिला मीडिया प्रभारी), हरीश सिंह (पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ पदाधिकारी), राजेंद्र सिंह (युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष), कल्पना बोरा (प्रदेश मंत्री, महिला मोर्चा), मोहन सिंह रावत (जिला मंत्री) जैसे नेताओं के नाम हैं.

यह भी पढ़ेंःBJP चुनाव समिति की बैठक में टिकट बंटवारे पर होगा फैसला, पीएम मोदी और शाह हैं मौजूद

इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी ने कई कार्यकर्ताओं को भी बाहर निकाला है. निकाले गए कार्यकर्ताओं में भवान सिंह, रवि नयाल, हरेंद्र सिंह दरम्वाल, भुवन चंद्र पांडे, सुशीला देवी, प्रमिला उनियाल, अनोर सिंह, सिद्धार्थ राणा, उर्मिला पुंडीर, सरिता रौतेला, नरेंद्र रावत, नरेंद्र सिंह और ताजवीर खाती शामिल हैं.