.

बल्लभ पंत ने उप्र के समग्र विकास की बुनियाद रखी : योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री के रूप में गोविंद बल्लभ पंत ने राज्य के समग्र विकास की बुनियाद रखी.

10 Sep 2019, 02:45:07 PM (IST)

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री के रूप में गोविंद बल्लभ पंत ने राज्य के समग्र विकास की बुनियाद रखी. योगी मंगलवार को यहां लोक भवन में पंत की 132वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पंत का सपना था कि उत्तर प्रदेश देश का सवरेत्तम प्रदेश बने. योगी ने कहा कि उन्होंने ही उप्र के समग्र विकास की बुनियाद भी रखी थी और अब मेरी सरकार केंद्र की मदद से उनके सपनों को साकार करने का हर संभव प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें- मॉब लिंचिंग पर योगी सरकार देगी मुआवजा, कैबिनेट ने 11 प्रस्तावों पर लगाई मुहर

योगी आदित्यनाथ ने कहा, "दिवंगत पंत कुशल प्रशासक के साथ ही महान स्वतंत्रता सेनानी भी थे. उनकी सक्रियता और काबिलियत को देखते हुए ही आजादी के बाद उनको देश के सबसे बड़े प्रदेश की कमान सौंपी गई. प्रदेश के समग्र विकास का खाका तैयार कर उन्होंने खुद को साबित भी किया."

यह भी पढ़ें- सहारनपुर में अराजक तत्वों ने तोड़ी डॉ अंबेडकर की मूर्ति, लोगों ने किया प्रदर्शन

मुख्यमंत्री ने कहा, "केंद्रीय गृहमंत्री के रूप में भी पंत ने देश की उस समय की आंतरिक चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया. वे राजनीति में मूल्यों व आदशोर्ं के प्रतीक थे. इन सभी खूबियों के साथ वह हम सबके लिए अनुकरणीय हैं." इस कार्यक्रम में सरकार के मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.