.

आजाद भारत में पहली बार किसी महिला को होने जा रही है फांसी, चल रही तैयारी

आजाद भारत में पहली बार किसी महिला को फांसी होने जा रही है, जिसकी तैयारी मथुरा स्थित उत्तर प्रदेश के इकलौते फांसीघर में चल रही है. यह फांसी अमरोहा की रहने वाली शबनम को दी जाएगी.

News Nation Bureau
| Edited By :
17 Feb 2021, 12:38:46 PM (IST)

highlights

  • आजाद भारत में पहली बार महिला को फांसी की तैयारी
  • महिला को मथुरा में दी जाएगी फांसी, डेट तय नहीं
  • शबनम ने प्रेमी संग मिल 7 लोगों को हत्या की थी

मथुरा:

आजाद भारत में पहली बार किसी महिला को फांसी होने जा रही है, जिसकी तैयारी मथुरा (Mathura) स्थित उत्तर प्रदेश के इकलौते फांसीघर में चल रही है. यह फांसी अमरोहा की रहने वाली शबनम को दी जाएगी. अमरोहा (Amroha) के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के बावन खेड़ी गांव में शबनम ने अप्रैल 2008 में प्रेमी के साथ मिलकर अपने 7 परिजनों की कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी थी. इस मामले में राष्ट्रपति (President of India) ने भी उसकी दया याचिका खारिज कर दी है. निर्भया के आरोपियों को फांसी पर लटकाने वाले मेरठ के पवन जल्लाद (Pawan Jallad) भी दो बार फांसीघर का निरीक्षण कर चुके हैं. हालांकि अभी फांसी की तारीख अभी तय नहीं है.

यह भी पढ़ें : PFI की देश में सीरियल ब्लास्ट की साजिश नाकाम, हिंदू संगठनों के बड़े नेता थे आतंकियों के निशाने पर

सुप्रीम कोर्ट ने शबनम की फांसी की सजा बरकरार रखी थी

गौरतलब है कि अमरोहा की रहने वाली शबनम ने अप्रैल 2008 में प्रेमी के साथ मिलकर अपने सात परिजनों की कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी थी. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शबनम की फांसी की सजा बरकरार रखी थी. राष्ट्रपति ने भी उसकी दया याचिका खारिज कर दी है. लिहाजा आजादी के बाद शबनम पहली महिला कैदी होगी जिसे फांसी पर लटकाया जाएगा.

देखें : न्यूज नेशन LIVE TV

आज तक किसी महिला को नहीं हुई फांसी

बता दें कि मथुरा जेल में 150 साल पहले महिला फांसीघर बनाया गया था. लेकिन आजादी के बाद से अब तक किसी भी महिला को फांसी की सजा नहीं दी गई. वरिष्ठ जेल अधीक्षक शैलेंद्र कुमार मैत्रेय ने बताया कि अभी फांसी की तारीख तय नहीं है, लेकिन हमने तयारी शुरू कर दी है. डेथ वारंट जारी होते ही शबनम को फांसी दे दी जाएगी.

यह भी पढ़ें : मायावती ने की बजट सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी, BSP विधायकों को दिया यह निर्देश

बिहार से मंगवाई जाएगी रस्सी

जेल अधीक्षक के मुताबिक पवन जल्लाद पूर्व में दो बार फांसीघर का निरिक्षण कर चुका है. उसे तख्ता-लीवर में कमी दिखी, जिसे ठीक करवाया जा रहा है. बिहार के बक्सर से फांसी के लिए रस्सी मंगवाई जा रही है. अगर अंतिम समय में कोई अड़चन नहीं आई तो शबनम पहली महिला होंगी जिसे आजादी के बाद फांसी की सजा होगी.