.

ज्यादा भीड़ की वजह से अमित शाह ने रोका प्रचार, कोरोना गाइडलाइन की वजह से डोर-टू-डोर कैंपेन रद्द किया

मुजफ्फरनगर के  बाद गृहमंत्री अमित शाह देवबंद पहुंचे लेकिन वह देवबंद में मात्र 10 से 15 मिनट ही रुके.

News Nation Bureau
| Edited By :
29 Jan 2022, 04:27:12 PM (IST)

मुजफ्फरपुर:

उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए भाजपा ने कमर कस ली है. पिछले कुछ दिनों से पश्चिमी यूपी में बीजेपी के दिग्गजों का जमावड़ा लग रहा है. इसी क्रम में शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह ने मुजफ्फरनगर में घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी से लेकर कांग्रेस पार्टी तक सभी विरोधियों पर निशाना साधा. शाह ने मुजफ्फरनगर दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि वो आज भी दंगों की पीड़ा को भूल नहीं पाए हैं. शाह ने आगे कहा कि अखिलेश सरकार ने मुजफ्फरनगर दंगे के समय पीड़ितों को आरोपी और आरोपियों को पीड़ित बना दिया.

यह भी पढ़ें: जिसने विराट कोहली को बल्ला पकड़ना सिखाया, उसने कहा- रोहित को कप्तान बनाओ 

मुजफ्फरनगर के  बाद गृहमंत्री अमित शाह देवबंद पहुंचे लेकिन वह देवबंद में मात्र 10 से 15 मिनट ही रुके. जहां उन्होंने लोगों से जनसंम्पर्क किया. भारी भीड़ और बाज़ार बेहद संकरा होने के कारण प्रस्तावित बाज़ारों में गृहमंत्री ने जनसम्पर्क नहीं किया. एमबीडी चौक से 50 कदम चलने के बाद ही गृहमंत्री वापस लौट गए.

यह भी पढ़ें:  चुनाव से पहले पेगासस मुद्दा गरमाया, कांग्रेस ने कहा- चौकीदार ही जासूस

इसके बाद अमित शाह नागल के लिए निकल पड़े. नागल में वह कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. अमित शाह नागल के बाद सहारनपुर जाएंगे.जहां वह कई स्थानों पर डोर-टू-डोर जनसंपर्क करेंगे.