.

सीरम इंस्टीट्यूट में लगी आग, अदार पूनावाला बोले- सभी सुरक्षित

अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने ट्वीट कर कहा कि आपकी चिंता और प्रार्थनाओं के लिए सभी को धन्यवाद. अब तक की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई और न ही कोई घायल हुआ, कुछ मंजिलों के नष्ट होने के बावजूद. सभी लोग सुरक्षित हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
21 Jan 2021, 05:07:34 PM (IST)

पुणे:

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया( Serum Institute) के टर्मिनल-1 की चौथी और पांचवीं मंजिल पर भीषण आग लगी है. मौके पर आग बुझाने के लिए एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ही कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड बना रही है. वहीं सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने कहा कि फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने पर हमारा फोकस है. बताया जा रहा है कि, बिल्डिंग के अंदर कम से कम 4 लोग फंसे हुए हैं.

यह भी पढ़ें : कोविशिल्ड बना रही सीरम इंस्टीट्यूट के नए प्लांट में लगी आग

अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने ट्वीट कर कहा कि आपकी चिंता और प्रार्थनाओं के लिए सभी को धन्यवाद. अब तक की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई और न ही कोई घायल हुआ, कुछ मंजिलों के नष्ट होने के बावजूद. सभी लोग सुरक्षित हैं.

यह भी पढ़ें : ज्वैलरी शोरूम में PPE किट पहनकर आया था चोर, उड़ा ले गया 25 किलो सोना

बता दें कि कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड का प्रोडक्शन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के नए प्लांट से करीब एक से दो किलोमीटर दूरी पर स्थित पुराने प्लांट से किया जा रहा है. इस प्लांट का निर्माण 1996 में किया गया था. यही पर कोविशिल्ड वैक्सीन का प्रोडक्शन हो रहा है. कोविशिल्ड का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन करने की तैयारी नए प्लांट से थी, जिसका कुछ हिस्सा फिलहाल आग की चपेट में है.