.

केंद्र में दिख सकता है मध्य प्रदेश का दबदबा, मोदी मंत्रिमंडल में मिल सकती है इन चार सांसदों को जगह

भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत के बाद मध्य प्रदेश का केंद्र सरकार में दबदबा दिख सकता है.

News Nation Bureau
| Edited By :
29 May 2019, 09:22:09 AM (IST)

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की शानदार जीत के बाद मध्य प्रदेश का केंद्र सरकार में दबदबा दिख सकता है. मोदी मंत्रिमंडल में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से 4 दिग्गजों को जगह मिल सकती है. कुल चार ऐसे नाम है जिन्हें लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है जोकि मोदी मंत्रिमंडल में मंत्री बन सकते हैं.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस को मध्य प्रदेश में सरकार गिरने का भय, खुद सीएम कमलनाथ रख रहे हैं विधायकों पर नजर

राज्य से इनको मिल सकती है जगह

  • नरेंद्र सिंह तोमर ( 2014 में भी थे मंत्री)
  • थावरचंद गहलोत (मोदी सरकार में मंत्री रह चुके हैं)
  • वीरेंद्र कुमार खटीक
  • प्रहलाद पटेल

यह भी पढ़ें- कमलनाथ सरकार से 'नमस्ते' नहीं करेंगे विधायक शेरा भैया, मिल सकता है मंत्री पद

गौरतलब है कि दो दिन बाद नई सरकार शपथ ग्रहण करने वाली है. ऐसे में सबकी निगाहें अब मंत्रिपरिषद पर हैं, क्योंकि कई नाम हवा में तैर रहे हैं. बीजेपी सूत्रों ने कहा कि वरिष्ठ पार्टी नेता राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, सुरेश प्रभु, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, मेनका गांधी और जेपी नड्डा को फिर से कैबिनेट में रखा जा सकता है. सूत्रों ने कहा कि कई नए चेहरे सरकार में कनिष्ठ मंत्रियों के रूप में शामिल किए जा सकते हैं, जबकि कुछ पूर्व राज्यमंत्रियों को मंत्रिमंडल में बरकरार रखा जा सकता है.

यह वीडियो देखें-