.

मध्यप्रदेश : भोपाल के इतवारा मार्केट में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर राख

इलाके में आग की घटना से भगदड़ मच गई. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की बहुत कोशिश की, मगर उसे बुझाने नहीं सके.

News State | Edited By :
25 Apr 2020, 06:19:33 PM (IST)

भोपाल:

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के इतवारा मार्केट में शनिवार को भीषण आग लग गई. इस घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई. आनन-फानन ने स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग और पुलिस को आग लगने की जानकारी दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की करीब 14 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग (Fire) पर काबू पाया गया.

यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, आर्थिक संकट को ठीक करने के लिए दिए ये 5 सुझाव

जानकारी के अनुसार, इतवारा मार्केट में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. मार्केट में एक दुकान से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया था और फिर धीरे-धीरे इसने विकराल रूप ले लिया. दूर-दूर तक आग की लपटें दिखने लगीं. इलाके में आग की घटना से भगदड़ मच गई. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की बहुत कोशिश की, मगर उसे बुझाने नहीं सके.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बाद ट्रेन सफर हो सकता है शुरू! लागू किए जा सकते हैं ये 5 नियम

सूचना मिलने के बाद दमकल की करीब 14 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गईं. करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया. बताया जा रहा है कि इस आगजनी की चपेट में मार्केट की करीब 10 दुकानें आ गई. कूलर, टेंट, फर्नीचर और कपड़े की 10 दुकानों को आग ने लपेटे में ले लिया. इस घटना से दुकानों में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया.