.

मध्य प्रदेश: आगरा से झांसी जा रही ट्रेन हादसे का शिकार, पटरी से उतरे चार डिब्बे

यह हादसा सुबह करीब 3 बजे हुआ. हालांकि इस हादसे में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.

News Nation Bureau
| Edited By :
26 Apr 2019, 08:29:46 AM (IST)

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर में मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. बताया जा रहा है कि यह मालगाड़ी आगरा से झांसी की ओर जा रही थी. इसी दौरान बिरला नगर स्टेशन के पास मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए. यह हादसा सुबह करीब 3 बजे हुआ. हालांकि इस हादसे में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: बलौदाबाजार जिले में भीषण सड़क हादसा, पांच बच्चों समेत 6 की मौत

मालगाड़ी के डिब्बे पटरी उतरने के बाद आगरा-झांसी के बीच रेलवे यातायात बाधित हो गया. हादसे के बाद कई ट्रेनों को रोक दिया गया है. वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. रेलवे (Railway) ट्रैक को बहाल करने के लिए काम जारी है. फिलहाल रेलवे प्रशासन इस मामले की जांच कराने की बात कह रहा है.

यह भी पढ़ें- बिलासपुर: वसूली की शिकायतों के बाद GRP को मिला बॉडी कैमरा, ऐसे करेगा काम

वहीं दूसरी ओर, ग्वालियर (Gwalior) रेलवे स्टेशन पर कैंटीन में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई. यह कैंटीन रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय के पास ही बनी थी. हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है. किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.

यह वीडियो देखें-