.

छत्तीसगढ़ : जनजागरण कार्यक्रम से प्रभावित होकर तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

दरअसल यहां सुकमा जिले के सुरक्षाबलों द्रारा चलाए जा रहे जनजागरण कार्यक्रम से प्रभावित होकर तीन नक्सलियों ने यहां आत्मसमर्पण किया है.

23 Aug 2019, 12:32:36 PM (IST)

रायपुर/सुकमा:

छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ 74 वाहिनीं व जिला बल दोरनापाल को मिली बड़ी सफलता. दरअसल यहां सुकमा जिले के सुरक्षाबलों द्रारा चलाए जा रहे जनजागरण कार्यक्रम से प्रभावित होकर तीन नक्सलियों ने यहां आत्मसमर्पण किया है. संयुक्त कार्यवाही करते हुए सीआरपीएफ 74 वाहिनीं व जिलाबल दोरनापाल के नेतृत्व में आत्मसमर्पण करने वाले एक नक्सली वेट्टी हुंगा (RPC मिलिशिया सदस्य) दूसरा मड़कम सिंगा (DKMS अध्यक्ष) और तीसरा पोडियम राजा (RPC मिलिशिया कमांडर) हैं

यह भी पढ़ें- पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर साध्वी प्रज्ञा ने साधा निशाना, ट्वीट करके कही ये बात

तीनों पर नक्सली पर्चा फैंकने, 6 वाहनों में आगजनी और एक व्यक्ति कि हत्या करने के चलते सुरक्षाबलों को तालाश थी. तीनों नक्सलियों ने दोरनापाल सीआरपीएफ 74 वाहिनीं के डिप्टी कमाण्डेन्ट अजय साह एसडीओपी अखिलेश कौशिक थाना प्रभारी नितेश ठाकुर दोरनापाल के समझ आत्मसमर्पण किया है.