मध्य प्रदेश में बादल छाए, भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में हाई अलर्ट

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में शुक्रवार की सुबह से आसमान पर बादल छाए हुए हैं, वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में शुक्रवार की सुबह से आसमान पर बादल छाए हुए हैं, वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
मध्य प्रदेश में बादल छाए, भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में हाई अलर्ट

प्रतीकात्मक फोटो।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में शुक्रवार की सुबह से आसमान पर बादल छाए हुए हैं, वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. राज्य में सुबह से छाए बादलों के चलते मौसम सुहावना है, तापमान में गिरावट आई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- परफॉर्मेंस के आधार पर सीएम ने मंत्रियों के पर कतरे और प्रमोशन किया

मौसम विभाग के अनुसार, पूवरेत्तर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के सटे हुए हिस्से में कम दवाब का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे राज्य में आगामी 24 से 48 घंटों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. बीते 24 घंटों के दौरान भी राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई है.

यह भी पढ़ें- पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर साध्वी प्रज्ञा ने साधा निशाना, ट्वीट करके कही ये बात

राज्य में बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है. शुक्रवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री, इंदौर का 22.8 डिग्री, ग्वालियर का 23.7 डिग्री और जबलपुर का 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, गुरुवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री, इंदौर का 29.6 डिग्री, ग्वालियर का 30.8 डिग्री और जबलपुर का 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Source : आईएएनएस

hindi news latest-news Rain Madhya Pradesh rain
Advertisment