.

बिहार में कोरोना वायरस से अब तक 24 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4096 हुई

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले मंगलवार को बढ़कर 4096 हो गये और 24 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.

Bhasha
| Edited By :
03 Jun 2020, 08:08:49 AM (IST)

पटना:

बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले मंगलवार को बढ़कर 4096 हो गये और 24 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से सीतामढ़ी जिले में एक और मरीज की मौत के साथ प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हो गयी. कोरोना वायरस (corona virus) संक्रमण से अबतक मरने वाले 24 मरीजों में खगड़िया में तीन, बेगूसराय, भोजपुर पटना, वैशाली, सिवान एवं सीतामढ़ी में दो-दो तथा मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, नालंदा, सारण, भागलपुर, जहानाबाद, मधेपुरा एवं समस्तीपुर जिले में एक-एक मरीज शामिल है.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने जी-7 का हिस्‍सा बनने का ट्रंप का प्रस्‍ताव स्‍वीकारा

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 4096 मामलों में पटना में 261, बेगूसराय में 249, रोहतास में 208, मधुबनी में 201, भागलपुर में 191, खगड़िया में 172, जहानाबाद में 163, मुंगेर में 158, कटिहार में 150, बांका में 123, बक्सर में 118, गोपालगंज में 114, नालंदा एवं पूर्वी चंपारण में 111-111, पूर्णिया में 105, दरभंगा एवं शेखपुरा में 104-104, सिवान में 100 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.

यह भी पढ़ें: Corona Unlock Day 3 Live: कोरोना से जूझ रहे 95 हजार से ज्यादा लोग हुए ठीक

इसके अलावा नवादा में 93, मधेपुरा में 91, भोजपुर में 89, गया में 86, सुपौल एवं कैमूर में 83-83, समस्तीपुर एवं सारण में 81-81, किशनगंज में 76, औरंगाबाद 74, वैशाली में 72, सहरसा एवं मुजफ्फरपुर में 67-67, अररिया में 59, लखीसराय में 56, सीतामढ़ी में 50, अरवल में 47, पश्चिम चंपारण में 45, जमुई में 42 तथा शिवहर में 10 कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं.  राज्य में अब तक 81,413 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 1803 मरीज उपचार के बाद ठीक हुए हैं.

यह वीडियो देखें: