Corona Unlock Day 3 Live: असम में कोरोना के 111 नए मामले, कुल आंकड़ा 1672 पहुंचा

मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए लव अग्रवाल ने कहा, 'हमारा रिकवरी रेट 15 अप्रैल को 11.42% था, 3 मई को यही बढ़कर 26.59% हो गया

मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए लव अग्रवाल ने कहा, 'हमारा रिकवरी रेट 15 अप्रैल को 11.42% था, 3 मई को यही बढ़कर 26.59% हो गया

author-image
Aditi Sharma
New Update
covid 19

कोविड 19( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने तबाही मचा कर रखी हुई है.लेकिन खुशखबरी ये है कि कोरोना भले ही हमपर अटैक कर रही है. लेकिन हम उसे हराकर तेजी से स्वस्थ्य हो रहे हैं. देश का रिकवरी रेट लगातार अच्छा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Agrawal) ने यह कहते हुए बताया कि कल 3708 लोग रिकवर हुए हैं, उसी के साथ रिकवर होने वाले लोगों की कुल संख्या 95,527 हो गई है.

Advertisment

मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए लव अग्रवाल ने कहा, 'हमारा रिकवरी रेट 15 अप्रैल को 11.42% था, 3 मई को यही बढ़कर 26.59% हो गया. जबकि 18 मई को वही बढ़कर 38.39% हो गया और आज यह 48.07 % है.

 

Source : News Nation Bureau

corona-virus corona-in-india corona-update Unlock Update Corona Live Update
      
Advertisment