logo-image

Corona Unlock Day 3 Live: असम में कोरोना के 111 नए मामले, कुल आंकड़ा 1672 पहुंचा

मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए लव अग्रवाल ने कहा, 'हमारा रिकवरी रेट 15 अप्रैल को 11.42% था, 3 मई को यही बढ़कर 26.59% हो गया

Updated on: 03 Jun 2020, 07:31 AM

नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने तबाही मचा कर रखी हुई है.लेकिन खुशखबरी ये है कि कोरोना भले ही हमपर अटैक कर रही है. लेकिन हम उसे हराकर तेजी से स्वस्थ्य हो रहे हैं. देश का रिकवरी रेट लगातार अच्छा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Agrawal) ने यह कहते हुए बताया कि कल 3708 लोग रिकवर हुए हैं, उसी के साथ रिकवर होने वाले लोगों की कुल संख्या 95,527 हो गई है.

मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए लव अग्रवाल ने कहा, 'हमारा रिकवरी रेट 15 अप्रैल को 11.42% था, 3 मई को यही बढ़कर 26.59% हो गया. जबकि 18 मई को वही बढ़कर 38.39% हो गया और आज यह 48.07 % है.

 
calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

मैंने फैसला किया कि MP के तौर पर मुझे 1 साल की फ्लाइट की जो राशि मिलती है उसका इस्तेमाल प्रवासी मज़दूरों को पटना ले जाने में करूंगा।आज 21लोग पटना जा रहे हैं,कल 12 लोग जाएंगे. बहुत  साथियों ने इसमें सहयोग किया है कल एक अलग विमान से 180प्रवासी मज़दूरों को पटना लेकर जाएंगे: संजय सिंह

calenderIcon 14:31 (IST)
shareIcon

दिल्ली: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह आज दिल्ली में फंसे 21 प्रवासी मज़दूरों को फ्लाइट से पटना, बिहार लेकर जा रहे हैं

calenderIcon 14:31 (IST)
shareIcon

असम में आज दोपहर 1.55 बजे तक COVID 19 के 111 नए मामले दर्ज़ किए गए. राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 1672 हो गई है

calenderIcon 14:30 (IST)
shareIcon

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 79 नए COVID 19 मामले सामने आए हैं और 4 मौतें हुई हैं. कुल मामलों की संख्या अब 3279 हो गई है, मृत्यु का आंकड़ा 68 है

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश: Unlock 1 में दी गई नई गाइडलाइंस के अनुसार भोपाल में  नाई की दुकानें और सैलून फिर से खुले

calenderIcon 14:28 (IST)
shareIcon

झारखंड में आज कोरोना वायरस के 51 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 726 हो गई है. अब तक 320 मरीज़ ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं. राज्य में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 401 है, मौत का आंकड़ा 5

calenderIcon 14:28 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में NDRF की कुल 20 टीमें तैनात हैं. ये टीमें तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की मदद कर रही हैं और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल कर शेल्टर होम लेकर जा रही हैं

calenderIcon 14:27 (IST)
shareIcon

दिल्ली में अब कंटेनमेंट ज़ोन की कुल संख्या 158 है, अब तक 58 ज़ोन को डी-कंटेन किया गया है: दिल्ली सरकार

calenderIcon 14:27 (IST)
shareIcon

पिछले 24 घंटों में 47 पुलिसकर्मी #COVID19 से संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित पुलिस कर्मियों की कुल संख्या अब 2,556  हो गई है

calenderIcon 14:26 (IST)
shareIcon

राजस्थान में कोरोना वायरस के 102 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 9,475 हो गई है. राज्य में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 2,766 है, कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 203 है

calenderIcon 14:26 (IST)
shareIcon

असम में COVID 19 के 48 नए मामले दर्ज किए हैं. कुल मामलों की संख्या अब 1561 हो गई है, जिसमें 337 ठीक और चार मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 1217 है.