.

बैडमिंटन: सिंधु विश्व चैम्पियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने जीत के साथ विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में अपने अभियान का आगाज किया है।

IANS
| Edited By :
22 Aug 2017, 09:23:54 PM (IST)

नई दिल्ली:

भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने जीत के साथ विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में अपने अभियान का आगाज किया है। पहले दौर में बाय मिलने के कारण सिंधु ने सीधे दूसरे दौर में प्रवेश किया था और महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में जीत हासिल कर अब रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। 

पांचवीं विश्व वरीयता प्राप्त सिंधु ने दूसरे दौर में कोरियाई खिलाड़ी किम यो मिन को 49 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 21-16, 21-14 से मात देकर जीत हासिल की। 

तीसरे दौर में सिंधु का सामना चीन की चेयुंग नगान यी और रूस की इवजेनिया कोसेत्स्काया के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा। 

और पढ़ें: 5 अलग-अलग धर्मो के जजों की पीठ, जिसने तीन तलाक पर दिया ऐतिहासिक फैसला

उल्लेखनीय है कि सिंधु ने 2013 और 2014 में हुए विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था। 

और पढ़ें: जानिए कैसे मोदी सरकार ने ट्रिपल तलाक का मुद्दा रखा गरम, सियासत से अदालत तक का सफर