Advertisment

IPL 2022: आईपीएल टीमों ने इन खिलाड़ियों पर की पैसों की बारिश, लखपति से हुए करोड़पति

आईपीएल 2021 में इन खिलाड़ियो की बेस प्राइज सिर्फ 20 लाख थी. आईपीएल 2022 के लिए टीमों ने जब इन खिलाड़ियों को रिटेन किया है, तो उनको 40 गुना तक लाभ हुआ है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
IPL 2022 Retented Player

IPL 2022 Retented Player ( Photo Credit : File Photo)

आईपीएल 2022 की तैयारियां जोरो पर हैं. सभी टीमों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. कई टीमों ने आईपीएल 2022 के लिए कुछ नए चेहरों को रिटेन किया है. बड़ी बात यह है कि टीमों ने जिन नए चेहरों को अपनी टीम में शामिल किया है, उन खिलाड़ियों पर धनवर्षा कर दिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स,चेन्नई सुपर किंग्स,सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स ने अपने रिटेन खिलाड़ियों पर पैसा लुटा दिया है. आइये जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो हुए मालामाल.  

Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL Auction 2022: नौ साल हो गए आईपीएल खेलते, यह खिलाड़ी पहली बार हुआ रिटेन

1 कोलकाता नाइट राइडर्स: केकेआर ने आईपीएल 2022 के लिए चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. टीम ने आंद्रे रसेल,वरुण चक्रवर्ती,वेंकटेश अय्यर और सुनील नरेन को रिटेन किया है. इन चारों खिलड़ियों में  वेंकटेश अय्यर की लॉटरी लगी है. केकेआर साल 2021 में अय्यर को 20 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था. वहीं आईपीएल 2022 के लिए वेंकटेश अय्यर को टीम ने 8 करोड़ में रिटेन किया है. अय्यर को 40 गुना ज्यादा पैसों में केकेआर ने रिटेन किया है. 

2 चेन्नई सुपर किंग्स: सीएसके ने आईपीएल 2022 के लिए 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. सीएसके ने रविंद्र जडेजा,एमएस धोनी,मोईन अली और रितुराज गायकवाड़ को रिटेन किया है. इन चारों खिलाड़ियों में रितुराज पर कुबेर मेहरबान हुए हैं. क्योंकि आईपीएल 2021 में सीएसके ने रितुराज गायकवाड़ को 20 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था. अब आईपीएल 2022 के लिए रितुराज गायकवाड़ को टीम ने 6 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. गायकवाड़ को 30 गुना ज्यादा पैसों में सीएसके ने रिटेन किया है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL 2022 : पंजाब की टीम को एक और झटका, अब इसने छोड़ा प्रीति जिंटा का साथ

3 सनराइजर्स हैदराबाद: एसआरएच ने आईपीएल 2022 के लिए 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. एसआरएच ने केन विलियमसन,अब्दुल समद और उमरान मलिक को अपनी टीम में शामिल किया है. तीनों खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा अब्दुल समद और उमरान मलिक को लाभ हुआ. क्योंकि आईपीएल 2021 में एसआरएच ने अब्दुल समद और उमरान मलिक दोनों खिलाड़ियों को 20 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था. अब आईपीएल 2022 के लिए एसआरएच ने दोनों पर 4 करोड़ रुपए लुटा दिया है. दोनों खिलाड़ियों को 20 गुना ज्यादा पैसों में एसआरएच ने अपनी टीम में शामिल किया है. 

4 पंजाब किंग्स: पीबीकेएस ने सिर्फ दो खिलाड़ियों को आईपीएल 2022 के लिए अपनी टीम में रिटेन किया है. पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन किया है. अर्शदीप सिंह लखपति से करोड़पति हो गए हैं. पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2021 में 20 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था. टीम ने आईपीएल 2022 के लिए जब उनके रिटेन किया है तो 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. अर्शदीप सिंह को 20 गुना ज्यादा लाभ हुआ है.  

Advertisment

rcb Abdul Samad Ruturj gaikwad umran malik glane maxwell retantion IPL 2022 Auction Arshdeep Singh ipl-2022
Advertisment
Advertisment