.

IPL 2021 PBKSvsCSK : एमएस धोनी के सामने आज केएल राहुल की चुनौती 

आईपीएल 2021 में आज तीन बार की चैंपियन टीम एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स यानी सीएसके और केएल राहुल की कप्‍तानी वाली पंजाब किंग्‍स आमने सामने होंगी.

IANS
| Edited By :
16 Apr 2021, 03:14:12 PM (IST)

मुंबई:

IPL 2021 CSK vs PK : आईपीएल 2021 में आज तीन बार की चैंपियन टीम एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स यानी सीएसके और केएल राहुल की कप्‍तानी वाली पंजाब किंग्‍स आमने सामने होंगी. आईपीएल 14 में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स अपना पहला मुकाबला दिल्‍ली कैपिटल्‍स से हार चुकी है, वहीं पंजाब किंग्‍स ने अपना पहला मैच जीता है. पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से सीएसके को वापसी करनी होगी. महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्‍स की टीम ने पहले मैच में कैच छोड़े थे और गेंदबाजी में भी प्रदर्शन करने में विफल रही थी. यही कारण रहा कि टीम को हार मिली और टीम अभी तक अपना खाता नहीं खोल पाई है और आईपीएल 2021 की प्‍वांइट्स टेबल में सबसे नीचे है. दूसरी तरफ पंजाब किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ करीबी मुकाबले में जीत मिली थी. पंजाब किंग्‍स ने राजस्थान रॉयल्‍स के सामने 222 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन सैंजू सैमसन के शतक ने राजस्थान को जीत के करीब पहुंचाया था. हालांकि अंत में जीत पंजाब को मिली थी.

यह भी पढ़ें : IPL के बीच में BCCI की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी, देखिए किसे मिला प्रमोशन, कौन हुआ डिमोट

चेन्नई सुपरकिंग्‍स के लिए सबसे बड़ी दिक्कत उसकी टीम में कई उम्रदराज खिलाड़ियों का होना है जिन्होंने हाल ही में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है. वानखेड़े में हुए पिछले मुकाबले में चेन्नई के गेंदबाजों ने काफी संघर्ष किया था. रवींद्र जडेजा और मोइन अली भी गेंद से ज्यादा प्रभाव नहीं दिखा सके थे. मोइन अली की गेंद पर दो बार पृथ्वी शॉ का कैच भी छोड़ा गया था. इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्‍स के टॉप आर्डर के बल्लेबाजों को अच्छी शुरूआत दिलानी होगी. पिछले मुकाबले में सैम करेन ने अंत में 15 गेंदों पर 34 रन बनाए थे और टीम को लड़ने लायक स्थिति तक पहुंचाया था. एमएस धोनी ने मैच के बाद कहा था कि यहां 200 रन का स्कोर करना सुरक्षित होता. पिछले मैच में चेन्नई के लिए ओस ने काफी परेशानी खड़ी की थी. पंजाब किंग्‍स की टीम के लिए दीपक हुडा ने पिछले मैच में 28 गेंदों पर 64 रन बनाए थे. चेन्नई के खिलाफ हुडा के अलावा लोकेश राहुल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन और शाहरूख जैसे बल्लेबाजों को प्रदर्शन करना होगा. पंजाब किंग्‍स के लिए तेज गेंदबाजों रिले मेरेदिथ और जाई रिचर्डसन का रन लुटाना चिंता का विषय है.

यह भी पढ़ें : IPL के बीच में BCCI ने दिया कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल को झटका, जानिए क्या है मामला

चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम इस प्रकार है: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सुरेश रैना, नारायण जगदीशन, रुतुराज गायकवाड़, केएम आसिफ, करन शर्मा, अंबाटी रायुडू, दीपक चाहर, फाफ डू प्लेसिस, शार्दुल ठाकुर, मिशेल सेंटनर, ड्वेन ब्रावो, लुंगी एनगिदी, सैम करेन, रवींद्र जडेजा, इमरान ताहिर, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, के. गौतम, चेतेश्वर पुजारा, एम. हरिशंकर रेड्डी, के. भगत वर्मा, सी. हरि निशांत, आर. साई किशोर और जेसन बेहेंड्रोफ।
पंजाब किंग्स की पूरी टीम इस प्रकार है : लोकेश राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मंदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), सरफराज खान, दीपक हुडा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बरार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, ईशान पोरेल, दर्शन नालकंडे, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, जाई रिचर्डसन, शाहरूख खान, रिले मेरेदिथ, मोएसिस हेनरिक्स, जलझ सक्सेना, उत्कर्श सिंह, फेबियन एलेन और सौरभ कुमार.