.

अमेरिका में क्रिकेट कैरियर बनाना चाहते हैं दक्षिण अफ्रीका के डेन पीट

डेन पीट ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका टीम में निकट भविष्य में उनके लिए जगह दिख नहीं रही है, जिसकी वजह से वे अमेरिका में अपना क्रिकेट करियर बनाना चाहते हैं.

Bhasha
| Edited By :
28 Mar 2020, 02:06:06 PM (IST)

जोहानिसबर्ग:

दक्षिण अफ्रीका के आफ स्पिनर डेन पीट आईसीसी एलीट सदस्य देश में अपने कैरियर को अलविदा कहकर अमेरिका बसने जा रहे हैं और उनका सपना एक दिन इस एसोसिएट देश को विश्व कप में देखने का है. दक्षिण अफ्रीका के लिये नौ मैच खेल चुके पीट अगले कुछ महीने में अमेरिका जायेंगे जहां उन्हें माइनर लीग टी20 टूर्नामेंट खेलना है.

ये भी पढ़ें- डोपिंग में पकड़े गए चार रूसी खिलाड़ियों में दो ओलंपिक चैम्पियन भी शामिल

अमेरिका को पिछले साल मिला है वनडे टीम का दर्जा

उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ‘‘अमेरिका को पिछले साल ही वनडे टीम का दर्जा मिला है. मैने सुबह करार किया लेकिन कोई नहीं जानता कि मैं कब वहां जा सकूंगा. आर्थिक और जीवनशैली से जुड़े कारणों से मैं इस पेशकश को मना नहीं कर सका लेकिन यह कठिन फैसला था.’’

ये भी पढ़ें- क्या कोरोना वायरस की भेंट चढ़ जाएगा IPL, लॉकडाउन के भी टूर्नामेंट शुरू होना बहुत मुश्किल

डेन पीट ने बताई अपने फैसले की वजह

उन्होंने यह भी कहा कि दक्षिण अफ्रीका टीम में निकट भविष्य में उनके लिये जगह दिख नहीं रही है और यह भी उनके फैसले की एक वजह थी. बताते चलें कि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट अभी खराब दौर से गुजर रहा है. विश्व कप 2019 में दक्षिण अफ्रीका की टीम लीग राउंड से ही बाहर हो गई थी.