डोपिंग में पकड़े गए चार रूसी खिलाड़ियों में दो ओलंपिक चैम्पियन भी शामिल

बीजिंग ओलंपिक 2008 के ऊंची कूद चैम्पियन आंद्रेइ सिलनोव और 2012 ओलंपिक 400 मीटर बाधा दौड़ चैम्पियन नताल्या एंतयुख के बारे में खेल पंचाट फैसला लेगा.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
doping test

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : getty images)

मैकलारेन रिपोर्ट में डोपिंग के दोषी पाये गए रूस के चार खिलाड़ियों में दो पूर्व ओलंपिक चैम्पियन भी हैं. बीजिंग ओलंपिक 2008 के ऊंची कूद चैम्पियन आंद्रेइ सिलनोव और 2012 ओलंपिक 400 मीटर बाधा दौड़ चैम्पियन नताल्या एंतयुख के बारे में खेल पंचाट फैसला लेगा.

Advertisment

ये भी पढ़ें- क्या कोरोना वायरस की भेंट चढ़ जाएगा IPL, लॉकडाउन के भी टूर्नामेंट शुरू होना बहुत मुश्किल

रूस में हो रही डोपिंग का भंडाफोड़

अन्य खिलाड़ियों में 1500 मीटर में 2007 विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता धाविका येलेना सोबोलेवा और हैमर थ्रो खिलाड़ी ओकसाना कोंदरात्येवा हैं. कनाडा के वकील रिचर्ड मैकलारेन की रिपोर्ट में रूस में बड़े पैमाने पर हो रही डोपिंग का भंडाफोड़ किया गया था.

Source : Bhasha

Sports News beijing olympic 2008 doping test World Anti Doping Agency WADA
      
Advertisment