.

रहम ऊपर वालेः देश के 718 जिलों में 533 में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा

13 राज्यों में 1 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं, जबकि 6 राज्यों में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 50 हजार से 1 लाख के बीच है.

News Nation Bureau
| Edited By :
12 May 2021, 02:04:22 PM (IST)

highlights

  • 533 राज्यों में कोरोना संक्रमण पॉजिटिविटी रेट 10 फीसद से ज्यादा
  • आधा दर्जन राज्यों में तो कोविड-19 की स्थिति और भी भयावह
  • इसके अलावा अब गांवों में भी तेजी से फैल रहा है संक्रमण

नई दिल्ली:

भारत में कोविड-19 संक्रमण (Covid-19) के नए आंकड़े डराने वाले हैं. देश में जिलों की संख्या 718 है. इनमें से 533 ऐसे जिले हैं, जहां पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) 10 फीसदी के ऊपर बना हुआ है. इस दौरान ग्रामीण इलाकों में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण को लेकर भी चर्चा की गई. हालांकि बीते कुछ दिनों से रोज मिल रहे संक्रमण के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक कुल 13 राज्य हैं, जिनमें 1 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं, जबकि 6 राज्यों में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 50 हजार से 1 लाख के बीच है. वहीं, 17 राज्यों में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 50 हजार से कुछ कम है. पूरे देश में फिलहाल 37 लाख एक्टिव केस हैं. बीते मंगलवार को भी देश में 3.40 लाख से ज्यादा केस दर्ज किए गए थे.

पॉजिटिविटी का राष्ट्रीय औसत 20-21 फीसदी
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के महानिदेशक डॉक्टर बलराम भार्गव ने बताया है, 'भारत कोविड-19 मामलों में बड़े पैमाने पर बढ़त का सामना कर रहा है. नेशनल पॉजिटिविटी रेट करीब 20-21 प्रतिशत है.' उन्होंने जानकारी दी, 'देश के करीब 42 फीसदी जिलों में पॉजिटिविटी रेट राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा बना हुआ है.' भार्गव ने कहा, 'पहले टेस्टिंग, आइसोलेशन संक्रमण फैलने से रोकने के लिए अहम है.'

यह भी पढ़ेंः केंद्र ने तय किया वैक्सीन का कोटा, मई में इतनी खुराक खरीद सकते हैं राज्य

5 राज्यों में 30 जिलों का पॉजिटिविटी रेट 10 फीसद से ज्यादा
केंद्र ने बताया कि 5 राज्यों में 30-30 जिले ऐसे हैं, जहां केस पॉजिटिविटी 10 प्रतिशत से ज्यादा बनी हुई है. इनमें मध्य प्रदेश के 45, उत्तर प्रदेश के 38, महाराष्ट्र के 36, तमिलनाडु के 34 और बिहार के 33 जिले शामिल हैं. जबकि, कर्नाटक (28), राजस्थान (28), ओडिशा (27), छत्तीसगढ़ (24), गुजरात (23), हरियाणा (22), पश्चिम बंगाल (22) और असम (20) उन 8 राज्यों में शामिल हैं, जहां 20 से ज्यादा जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा है. वहीं, अन्य 8 राज्यों में झारखंड (18), पंजाब (18), केरल (14), अरुणाचल प्रदेश (13), आंध्र प्रदेश (12), हिमाचल प्रदेश (12), उत्तराखंड (12) और दिल्ली (11) का नाम है, जहां 10 से ज्यादा जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से ऊपर है.

यह भी पढ़ेंः 'वैक्सीन नहीं दे रहा केंद्र', सिसोदिया बोले- बंद हो गए 100 से ज्यादा सेंटर

6 राज्यों में स्थिति तो और भी भयावह
देश में 6 राज्य और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में 25 प्रतिशत से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है. इनमें गोवा (49%), पुडुचेरी (42.8 %), पश्चिम बंगाल (34.4 %), हरियाणा (34.3 %), कर्नाटक (32.4 %), राजस्थान (30 %), चंडीगढ़ (27.5 %), आंध्र प्रदेश (26.2 %), दिल्ली (25.7 %) का नाम शामिल है. वहीं, 14 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में रोज मिल रहे मामलों में इजाफा जारी है. इनमें कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पंजाब, असम, जम्मू-कश्मीर, गोवा, हिमाचल प्रदेश, पुडुचेरी, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश का नाम है.