X

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 50 रन से हराया, बने ये खास रिकॉर्ड

News Nation Bureau New Delhi 22 September 2017, 05:41:46 AM
Follow us on News
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता में खेले गए पांच मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में 50 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की।

भुवनेश्वर कुमार ने की बेहतरीन गेंदबाजी

भुवनेश्वर कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 6.1 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। भुवी वनडे क्रिकेट में 10 से कम रन खर्च कर दो बार 3 या उससे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने गुरुवार को अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला चौका जड़ा।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ

करियर के सौवें वनडे में स्मिथ ने 76 गेंद में 59 रन की पारी खेली। वह करियर के सौवें वनडे में अर्धशतक या उससे बड़ी पारी खेलने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं।

विराट कोहली

विराट कोहली ने गुरुवार को कोलकाता में 92 रन बनाए। 2017 में खेले गए वनडे मैचों में कोहली की यह 50 से ज्यादा रन की ग्यारहवीं पारी थी। इसके साथ ही विराट ने बतौर कप्तान एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा पचास रन से ज्यादा की पारी खेलने के मोहम्मद अजहरूद्दीन और महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अजहर ने 1998 और धोनी ने साल 2009 में 11-11 पचास से ज्यादा रन की पारियां खेली थीं।

Top Story