X

ये हैं IPL इतिहास के सिक्सर किंग्स, टॉप-5 में शामिल हैं 3 भारतीय

News Nation Bureau New Delhi 05 May 2023, 03:46:14 PM
Follow us on News
Social Media

यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने IPL इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. उन्होंने 142 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 357 छक्के जड़े. इस दौरान उन्होंने 39.72 के औसत से 4965 रन बनाए.

 

Social Media

एबी डिविलियर्स IPL इतिहास में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 184 मैचों में 251 छक्के जड़े. इस दौरान उन्होंने 151.68 की स्ट्राइक रेट से 5162 रन बनाए.

Social Media

तीसरे नंबर पर हैं हिटमैन रोहित शर्मा. MI कैप्टन ने अब तक 236 मैचों में 250 छक्के लगाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 129.88 की स्ट्राइक रेट से 6063 रन बनाए हैं.

Social Media

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी IPL इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने 243 मैचों में 237 छक्के लगाए हैं. इस दौरान माही ने 135.92 की स्ट्राइक रेट से 5052 रन बनाए हैं.

Social Media

5वें नंबर पर हैं रन मशीन विराट कोहली, जिन्होंने IPL इतिहास में अब तक 232 मैच खेले हैं, जिसमें 229 छक्के लगाए हैं. विराट डाउन द ग्राउंड शॉट्स लगाना पसंद करते हैं, इसलिए छक्कों से लगभग छाई गुना ज्यादा विराट ने 612 चौके लगाए हैं. इस दौरान रन मशीन के बल्ले से 129.58 की स्ट्राइक रेट से 6988 रन बनाए हैं.

Top Story