X

IPL Flashback: आईपीएल के इतिहास में दी गई 4 बेस्ट बोलिंग परफॉर्मेंस

News Nation Bureau New Delhi 19 March 2019, 01:59:22 PM
Follow us on News
इतिहास में दी गई 4 बेस्ट बोलिंग परफॉर्मेंस

हर बार अपने बेहतरीन प्रदर्शन से न सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों को बल्कि क्रिकेट जगत को भी चौंकाया है. टी20 लीग का फॉर्मेट होने के कारण अक्सर यह उम्मीद की जाती है कि इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों का बोलबाला रहेगा हालांकि आईपीएल के इतिहास को देखा जाए तो कई ऐसे मौके आए हैं जब गेंदबाजों ने इस खेल में अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया है.

लसिथ मलिंगा (5/13-2011)

मुंबई इंडियंस के गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के बल्लेबाजी ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया। 2011 में फिरोजशाह कोटला मैदान पर शानदार गेंदबाजी करते हुए वीरेंदर सहवाग की कप्तानी वाली टीम को 95 रनों पर समेट दिया। मुंबई ने यह मैच 8 विकेट से जीता।

इशांत शर्मा (5/12-2011)

कुमार संगकारा की कप्तानी वाली टीम 20 ओवरों में सिर्फ 129/7 का स्कोर ही बना पाई। इसके बाद गेंदबाजों पर जिम्मेदारी थी कि वे इस स्कोर को बचा पाएं। इसके बाद इशांत शर्मा ने जिम्मेदारी उठाई और तीन ओवरों में 12 रन देकर पांच विकेट लिए। उनके प्रदर्शन के दम पर डेक्कन चार्जर्स ने कोच्चि टस्कर्स को 55 रनों से मात दी।

अनिल कुंबले (5/5- 2009)

राहुल द्रविड़ के 66 रनों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवरों में 8 विकेट पर 133 रन बनाए थे। इस लक्ष्य को बचाने में अनिल कुंबले की गेंदबाजी का काफी कमाल रहा। उन्होंने महज 5 रन देकर पांच विकेट लिए। राजस्थान रॉयल्स को सिर्फ 58 रनों पर समेट दिया। यह मैच साउथ अफ्रीका के केपटाउन में खेला गया।

एडम जंपा (6/19-2016)

ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जंपा ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की ओर से खेलते हुए शानदार गेंदबाजी की। इस मैच में पुणे ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट पर 137 रनों पर समेट दिया था।

Top Story