X

रक्षाबंधन 2021: महामारी के दौर में भी कम नहीं हुआ उत्साह

News Nation Bureau New Delhi 21 August 2021, 04:34:51 PM
Follow us on News
राखी के विभिन्न डिजायन को देखती महिला

भारत पर्वों या त्योहारों का देश हैं. साल के हर महीने में कोई न कोई पर्व होता है जिसे लोग उत्साह से मनाते हैं. कुछ त्योहार क्षेत्रीय स्तर पर मनाया जाता है तो कुछ त्योहार पूरे देश मनाया जाता है. और 'ग्लोबल विलेज' के दौर में हमारे कई त्योहार देश की सीमा पार कर विदेशों तक में मनाये जा रहे हैं. रक्षाबंधन ऐसा ही त्योहार है. रक्षा बंधन सबसे खास त्योहारों में से एक है जो भाई-बहनों के बीच के बंधन को मनाता है. इसे राखी के रूप में भी जाना जाता है, इस वर्ष यह दिन 22 अगस्त (रविवार) को पड़ रहा है. बाजार रंग-बिरंगे राखियों और मिठाइयों से सज गये हैं.

भाई की कलाई पर राखी बांधती बहन

साल भर हर भाई-बहन को रक्षाबंधन के त्योहार का इंतजार रहता है. इस दिन को भाई बहन की रक्षा का भार अपने ऊपर लेता है.

राखी का उपहार

राखी बधाने के बाद हर भाई बहन को उपहार स्वरूप कुछ गिफ्ट देता है.

राखी बांधने के पहले होती है विधि-विधान से पूजा

भारत धर्मप्राण देश है. हर त्योहार के पीछे कुछ सामाजिक तो कुछ धार्मिक मर्म होते हैं. इसलिए हर पर्व पर विशेष तरीके से पूजन करने का विधान है.

त्योहार से पहले एक महिला को राखी चुनते हुए देखा जा सकता है

रक्षाबंधन पर हर बहन अपने भाई को खास राखी बांधना चाहती है. इसलिए वह बाजार में घूमकर राखी चुनती है.

राखी से भरी कलाई

रक्षाबंधन के दिन हर भाई अपनी कलाई को राखी से भरा देखना चाहता है.

Top Story