X

Mysterious WaterFall : जानें इस अनोखे झरने का रहस्य, क्यों इसकी धारा से अछूत हैं पापी मनुष्य

News Nation Bureau New Delhi 04 March 2023, 01:43:45 PM
Follow us on News
social Media

हम वसुंधरा झरने के बारे में बता रहे हैं, जो बद्रीनाथ से करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इसकी जो जलधारा है, वो 400 फीट की ऊंचाई से गिरता है. इस झरने की सुंदरता देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. 

social Media

इस झरने की खासियत यह है कि हर व्यक्ति के ऊपर इसकी पवित्र जल की धारा नहीं गिरती है. ग्रंथों के अनुसार, पांच पांडव में से सहदेव ने यहीं अपने प्राण त्यागे थे. इस झरने का पानी जिस भी व्यक्ति पर पड़ता है, तो समझ जाएं कि वह एक पुण्य आत्मा है. 

social Media

ऐसा माना जाता है कि जहां से इस झरने का पानी गिरता है, वहां कई जड़ी-बूटियों वाले पौधे पाए जाते हैं. इस झरने का पानी व्यक्ति के शरीर पर पड़ने से व्यक्ति निरोगी हो जाता है. 

Top Story