X

लॉकडाउन के बीच लोगों ने घर पर ही मनाई ईद, कई बड़े मस्जिद रहे बंद, देखें तस्वीरें

News Nation Bureau New Delhi 25 May 2020, 02:28:19 PM
Follow us on News
केंद्रीय नेता

आज देशभर में ईद-उल फितर का त्योहार मनाया जा रहा है. हालांकि हर  साल की तरह इस साल लोग ईद की नमाज मस्जिदों में अदा करने के बजाय घरों में कर रहे हैं

फोटो- न्यूज स्टेट

दरअसल इस साल लॉकडाउन के बीच देशभर में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक्वी घर पर ईद की नमाज अदा करते हुए.

हैदराबाद मक्का मस्जिद (फोटो- ट्विटर)

मस्जिदों में सन्नाटा पसरा हुआ है. हैदराबाद की मक्का मस्जिद भी आज बंद रही

ऐशबाग ईदगाह

वहीं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए  इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली और कुछ अन्य लोगों ने ईद  के अवसर पर ऐशबाग ईदगाह में नमाज अदा की

सिलिगुरी जामा मस्जिद

वहीं पश्चिम बंगाल स्थित सिलीगुड़ी स्थि जामा मस्जिद में आद केवल  दो लोगों ने ईद की नमाज अदा की

तमिलनाडु में घर पर नमाज अदा करते लोग

तमिलनाडु में भी लोगों ने ईद घर पर ही मनाई, लोगों मे ईद की नमाज घर पर ही अदा की.

Top Story