X

श्रीलंका में सीरियल ब्‍लास्‍ट की इन तस्‍वीरों को देख दहल जाएंगे आप, पल भर में चीखों में तब्‍दील हो गए प्रार्थना के स्‍वर

News Nation Bureau New Delhi 21 April 2019, 02:59:06 PM
Follow us on News
प्रभु ईशू की प्रतिमा पर पड़े खून के छींटे

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के तीन चर्च और 3 होटलों में सीरियल बम ब्‍लास्‍ट हुए, जिससे देश दहल गया. धमाके तब हुए, जब लोग ईस्‍टर संडे के दिन प्रार्थना सभा के लिए चर्चों में इकट्ठा हुए थे.

श्रीलंका की मीडिया के अनुसार, कोलंबो के कमिश्‍नर ने आतंकी हमले की चेतावनी जारी की थी, लेकिन फिर भी इसे रोका नहीं जा सका और आतंकी अपने मकसद में कामयाब हो गए.

एक विस्‍फोट राजधानी कोलंबो के कोच्चीकेड में सेंट एंथोनी चर्च के पास किया गया और दूसरा विस्‍फोट कटुवापिटिया, कटाना में हुआ. श्रीलंकाई मीडिया के अनुसार, अब तक 165 लोगों की मौत हो चुकी है

और प्रार्थना के स्‍वर चीखों में तब्‍दील हो गए

आतंकी हमले के बाद चर्च में भगदड़ मच गई. विस्‍फोट इतना भयानक था कि प्रार्थना कर रहे लाेगों की लाशें चर्च में बिखर गईं.

श्रीलंकाई सेना ने 200 टुकड़ी उतार दी है. रेलवे स्‍टेशनों और एयरपोर्टों को सेना के हवाले कर दिया गया है.

श्रीलंकाई सेना ने 200 टुकड़ी उतार दी है. रेलवे स्‍टेशनों और एयरपोर्टों को सेना के हवाले कर दिया गया है.

श्रीलंका में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. इसके अलावा राष्‍ट्रपति ने हाई लेवल बैठक बुलाई है.

श्रीलंका में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. इसके अलावा राष्‍ट्रपति ने हाई लेवल बैठक बुलाई है.

जानें किस अभागे का है यह जूता

पहला धमाका सेंट एंथनी चर्च में हुआ, दूसरा धमाका नेगोम्‍बो के सेबेस्‍टियन चर्च में और तीसरा धमाका पूर्वी शहर बट्टिकालोआ के चर्च में हुआ. इसके अलावा, होटल द किंग्‍सबरी, शांगरी-ला और एक अन्‍य होटल में हुआ.

Top Story