X

रूस में दिखी पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की दोस्ती की झलक, देखें तस्वीरें

News Nation Bureau New Delhi 04 September 2019, 03:37:29 PM
Follow us on News
फोटो- IANS

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के शहर व्लादिवोस्तोक में तीन दिनों की यात्रा पर है. वह बुधवार को सुबह व्लादिवोस्तोक पहुंचे जहां रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने गर्मजोशी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की

फोटो- IANS

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब व्लादिवोस्तोक के ज्वेज्दा शिप बिल्डिंग पहुंचे तो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उनका गले लगाकर स्वागत किया

फोटो- IANS

इसके बाद शिप बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स का दौरा करने के लिए दोनों देशों के प्रमुख एक साथ निकले. दोनों नेता एक साथ बोट में बैठकर रवाना हुए और जल्द ही शिप बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स पहुंचे

फोटो- IANS

इस परिसर का विस्तार किया जा रहा है और यहां विदेशी निवेश के अवसर हैं. यह परिसर रूस के सुदूर पूर्व में स्थित है और इसका प्रयोग शीत युद्ध की समाप्ति के बाद तत्कालिक सोवियत संघ की परमाणु पनडुब्बियोंको सेवामुक्त करने के लिए किया जाता था

फोटो- IANS

दोनों नेताओं ने इस परिसर का दौरा दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को नई ऊंचाई तक पहुंचाने के तरीकों पर वार्ता करने से कुछ देर पहले किया

फोटो- IANS

बुधवार को दोनों देशों के बीच हुई ये खास मुलाकास काफी मायनों में अहम मानी जा रही है

फोटो- IANS

रूस के शहर व्‍लादिवोस्‍तोक में राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन से मुलाकात के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, आज भारत और रूस का 20वां वार्षिक सम्‍मेलन हुआ है. इसकी शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी के समय में हुआ था, जब मैं गुजरात के मुख्‍यमंत्री के रूप में उनके साथ आया था

फोटो- ANI

इस दौरान हमारी रणनीति पार्टनरशिप हमारे काम आई है, बल्‍कि इसे हमने लोगों के विकास और फायदे से सीधे जोड़ा है

Top Story