X

PM Modi birthday: तस्वीरों में देखें PM नरेंद्र मोदी ने कैसे मनाया अपना जन्मदिन

News Nation Bureau New Delhi 17 September 2019, 02:44:17 PM
Follow us on News
PM Modi Bithday

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशंसकों ने मंगलवार को उनका 69वां जन्मदिन अलग अंदाज में मनाया. लोगों ने ट्विटर के जरिए अपने प्रिय नेता व देश के प्रधानमंत्री के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की. इस दौरान कुछ लोगों ने उनके बेहतरीन नेतृत्व कौशल की प्रशंसा की तो अन्य कई लोगों ने उनके लिए गीत समर्पित किए.  17 सितंबर सन् 1950 में उनका जन्म गुजरात के वडनगर में हुआ था. आज पूरा देश उनका जन्‍मदिन मना रहा है.  

PM Modi Bithday (फोटो-ANI)

मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर दिन की शुरुआत गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और सरदार सरोवर बांध की यात्रा से की. उन्होंने पिछले साल 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का उद्घाटन किया था.

PM Modi Bithday (फोटो-ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नर्मदा जिले में केवड़िया स्थित खलवानी ईको-टूरिज़्म साइट का दौरा किया.

PM Modi Bithday (फोटो-ANI)

पीएम मोदी ने नर्मदा बांध के पास जंगल सफारी का जायजा लिया.

PM Modi Bithday (फोटो-ANI)

नर्मदा जिले के पास केवड़िया में कैक्टस गार्डन का भी पीएम मोदी ने दौरा किया. इस मौके पर गुजरात के सीएम विजय रूपानी और राज्यपाल देवव्रत भी मौजूद रहे.

PM Modi Bithday (फोटो-ANI)

वहीं मोदी ने स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी का दौरा किया और वहां स्थित एकता नर्सरी का भी अवलोकन किया.

PM Modi Bithday (फोटो-ANI)

अपने जन्मदिन के मौके पर बटरफ्लाई गार्डन पहुंचे पीएम मोदी ने तितलियों को आजाद किया.

PM Modi Bithday (फोटो-ANI)

सरदार सरोवर बांध पर पीएम नरेंद्र मोदी.

PM Modi Bithday (फोटो-ANI)

सरदार सरोवर बांध पर पहुंचे पीएम मोदी ने नर्मदा नदी की पूजा अर्चना की. साथ ही पीएम राष्ट्र की शांति और समृद्धि की कामना की.

PM Modi Bithday (फोटो-ANI)

इसके साथ अपने जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी ने केवड़िया के पास गरुणेश्वर गांव में भगवान दत्तात्रेय के मंदिर पहुंचे और वहां पूजा अर्चना की.

Top Story