X

पहले चरण के मतदान में दिग्गजों ने डाला वोट, बुजुर्गों से लेकर विंकलागों में दिखा जोश

News Nation Bureau New Delhi 11 April 2019, 01:53:27 PM
Follow us on News
मणिपुर में पोलिंग बूथ पर लगी वोटरों की लंबी लाइन

लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2019) के पहले चरण में आज देश के 91 सीटों पर मतदान हुआ है. पहले चरण में जिन 20 राज्यों में वोटिंग हो रही है, उनमें दो केंद्र शासित प्रदेश भी शामिल हैं. पहले चरण की 91 सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इस दौरान कई दिग्गजों ने पोलिंग बूथ जाकर वोट डाला.

पूर्व सीएम हरीश रावत ने हल्द्वानी में परिवार के साथ डाला वोट

उत्तराखंड में क्लीन स्वीप के लिए कांग्रेस और बीजेपी जोर-शोर से जुटी हुई है.यहां की 5 लोकसभा सीटों पर मतदान हो गया है. पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने परिवार के साथ हल्द्वानी में वोट डाला.

बाबा रामदेव ने भी डाला वोट.

लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2019) के पहले चरण में आज देश के 91 सीटों पर मतदान हुआ है. बाबा रामदेव ने हरिद्वार में अपने पोलिंग बूथ में जाकर मतदान किया.

हैदराबाद में अभिनेता नागा चैतन्य और सामंथा ने भी किया मतदान.

पूरे देश में लोकसभा चुनाव का माहौल है. इस बीच अभिनेताओं ने भी अपना वोट डाला. हैदराबाद में अभिनेता नागा चैतन्य और सामंथा ने मतदान किया.

जम्मू-कश्मीर में पोलिंग बूथों पर जुटे मतदाता

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आज देश के 91 सीटों पर मतदान हुआ है. जम्मू-कश्मीर में तनावपूर्ण स्थिति होने के बाद भी भारी संख्या में मतदाताओं ने वोट डाला.

असदुद्दीन ओवैसी ने भी वोट डाला.

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आज देश के 91 सीटों पर मतदान हुआ है. हैदराबाद में आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओबैसी ने भी मतदान किया

पश्चिम बंगाल में विकलांगों ने पोलिंग बूथ जाकर अपने मत का प्रयोग किया.

मतदान के दिन आम आदमी के साथ ही बड़े-बुजुर्ग और विकलांग भी सुबह सबसे पहले अपने पोलिंग बूथ पहुंचे और अपना वोट डाला.

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने अपने मत को प्रयोग किया.

लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2019) के पहले चरण में आज देश के 91 सीटों पर मतदान हुआ है. पहले चरण की 91 सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इस दौरान असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने वोट डाला.

बुजुर्ग दंपति ने भी डाला वोट.

लोकसभा चुनाव में मतदान करने से बुजुर्ग भी पीछे नहीं रहे. एक बुजुर्ग दंपति ने सुबह से सबसे पहले पोलिंग बूथ जाकर मतदान किया है.

नागालैंड के दीमापुर में एक बुजुर्ग महिला ने मतदान किया.

लोकसभा चुनाव में मतदान करने से बुजुर्ग भी पीछे नहीं रहे. नागालैंड के दीमापुर में बुजुर्ग महिला ने वोट डाला.

तेलंगाना में कलवकुंतला कविता ने मतदान किया.

तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति के कलवकुंतला कविता ने निजामाबाद संसदीय क्षेत्र के पोथांगल में पोलिंग बूथ जाकर अपने मत का प्रयोग किया है.

जम्मू-कश्मीर में वोट डालने के बाद बात करते वोटर

लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2019) के पहले चरण में आज देश के 91 सीटों पर मतदान हुआ है. पहले चरण में जिन 20 राज्यों में वोटिंग हो रही है, उनमें दो केंद्र शासित प्रदेश भी शामिल हैं. पहले चरण की 91 सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इस दौरान कई दिग्गजों ने पोलिंग बूथ जाकर वोट डाला.

Top Story