X

G 20: जब ट्रंप खुद मोदी के पास चलकर आए बात करने...देखिए, ये दिलचस्प तस्वीरें

News Nation Bureau New Delhi 08 July 2017, 09:20:41 PM
Follow us on News
इजरायल के प्रधानमंत्री के साथ पीएम मोदी

वैश्विक सम्मेलन हो या फिर विश्व के किसी बड़े नेता के साथ 'केमेस्ट्री' जमाने की बात, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर जगह छाए रहते हैं।

मोदी से मिले डोनाल्ड ट्रंप

जर्मनी के हैम्बर्ग में जी-20 सम्मेलन के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ। इस सम्मेलन के दौरान शनिवार को एक बेहद मजेदार और दिलचस्प वाक्या देखने को मिला।

मोदी और डोनाल्ड ट्रंप

दरअसल, पीएम मोदी कुछ नेताओं से बात कर रहे थे। तभी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनकी तरफ हाथ हिलाया और चलते हुए पीएम मोदी के पास पहुंच गए।

इस मुलाकात में कई और नेता भी जुटे

ट्रंप ने उनसे कुछ देर तक बातचीत की और इस बीच कई और नेताओं का जमघट भी वहां लग गया।

बराक ओबामा के बाद ट्रंप के साथ मोदी की केमिस्ट्री

शिखर सम्मेलन में मोदी के साथ गए और नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने ट्वीट कर इस रोचक मुलाकात की जानकारी दी और ये सभी तस्वीरें भी साझा की। अरविंद ने ट्रंप और मोदी के बीच अनौपचारिक बातचीत की जो तस्वीर शेयर की है, उसमें इन दोनों के अलावा इंडोनेशिया के जोको विडोडो और एक अन्य नेता दिखाई दे रहे हैं, हालांकि उनका चेहरा नहीं दिख रहा।

जब दिल्ली के लिए रवाना हुए मोदी (फोटो- ANI)

बता दें कि जी20 बैठक शनिवार को समाप्त हो गई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैंबर्ग से नई दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं।

Top Story