X

Delhi Assembly Elections 2020: 70 विधानसभा सीटों के लिए वो वोटिंग जारी, जनता से लेकर नेताओं ने की Voting

News Nation Bureau New Delhi 08 February 2020, 09:26:06 AM
Follow us on News
Delhi Elections

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर मतदान जारी है, मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. पोलिंग बूथ पर सुबह से ही बड़ी संख्या में वोटर जुटने शुरू हो गए हैं. 

Delhi elections 2020 (फोटो-ANI)

वोटिंग के लिए चुनाव आयोग ने खास तैयारी की है, बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों को घर से लाया और छोड़ा जाएगा. मतदान के लिए 13 हजार 750 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, 70 सीटों पर 672 उम्मीदवार मैदान में हैं.

Delhi Elections (फोटो-ANI)

मटियाला विधानसभा में सांसद प्रवेश वर्मा ने अपनी धर्मपत्नी स्वाति सिंह व प्रत्याशी राजेश गहलोत के साथ सर्वोदय बाल विध्यालय , मटियाला गांव में वोट डाला.

Delhi Elections (फोटो-ANI)

चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार, अलका लांबा ने मतदान केंद्र संख्या 161 पर टैगोर गार्डन एक्सटेंशन में अपना वोट डाला. उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के प्रहलाद सिंह साहनी और बीजेपी की सुमन गुप्ता से है.

Delhi Elections (फोटो-ANI)

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी अपनी पत्नी माला बैजल के साथ ग्रेटर कैलाश में वोट डाला. यहां के मौजूदा विधायक औऱ आप प्रत्याशी सौरभ भारद्वाज बीजेपी की शिखा राय और कांग्रेस के सुखबीर पवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

Delhi Elections (फोटो-ANI)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन अपनी मां के साथ कृष्णा नगर के रतन देवी पब्लिक स्कूल में वोट डालने पहुंचे. बीजेपी के अनिल गोयल और कांग्रेस के अशोक वालिया यहां से AAP के मौजूदा विधायक और उम्मीदवार एसके बग्गा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

Delhi Elections (फोटो-ANI)

जस्टिस आर भानुमति अपना वोट डालने के लिए एनडीएमसी स्कूल ऑफ साइंस एंड ह्यूमैनिटीज एजुकेशन में तुगलक क्रिसेंट रोड पर पहुंचीं.

Delhi Elections (फोटो-ANI)

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने एनडीएमसी स्कूल ऑफ साइंस एंड ह्यूमैनिटीज एजुकेशन के तुगलक क्रीसेंट में बने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, 'मतदान करना प्रत्येक नागरिक का मूल कर्तव्य है.'

Top Story