X

Cyclone Tauktae: चक्रवात तूफान तौकते का तांडव जारी, भारी बारिश और तेज हवा से मची तबाही

News Nation Bureau New Delhi 18 May 2021, 10:07:13 AM
Follow us on News
चक्रवात तूफान तौकते (फोटो-ANI)

चक्रवात तूफान तौकते का तांडव जारी है. इस तूफान का सबसे ज्यादा असर गुजरात और महाराष्ट्र में देखने को मिला. दोनों ही राज्यों में भारी नुकसान हुआ है. कई जिलों में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए. वहीं भारी बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला भी जारी है. 

चक्रवात तौकते (फोटो-ANI)

मुंबई में चक्रवात तौकते की वजह से चल रही तेज हवाओं से कई पेड़ उखड़ गए.

चक्रवात तौकते (फोटो-ANI)

गोवा में एनडीआरएफ की टीम मडगांव के मोंटे हिल इलाके में गिरे पेड़ों को काटकर सड़कों से हटा रही है.

चक्रवात तौकते (फोटो-ANI)

सूरत के उधना इलाके में बारिश जारी है. तेज बारिश और हवा के पेड़ उखड़ गए.

तौकते तूफान

गुजरात के राजुला और अमरेली  में तौकते तूफान से भारी तबाही हुई.

Top Story