X

अम्फान साइक्लोन: तस्वीरों में देखें अम्फान चक्रवात से तबाही का मंजर

News Nation Bureau New Delhi 21 May 2020, 12:17:50 PM
Follow us on News
अम्फान चक्रवात

कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कई हिस्सों में तबाही मचाने वाले अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान अम्फान (Amphan Cyclone) के कारण कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई,  हजारों मकान नष्ट हो गए और निचले इलाकों में पानी भर गया

अम्फान चक्रवात

अधिकारियों ने बताया कि उत्तर 24 परगना जिले में एक पुरुष और एक महिला के ऊपर पेड़ गिर जाने से उनकी मौत हो गई. इसके अलावा हावड़ा में भी इसी प्रकार की घटना में 13 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई

अम्फान चक्रवात

कोलकाता के रीजेंट उद्यान क्षेत्र में एक महिला और उसके सात वर्षीय बेटे पर पेड़ गिर जाने से उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि तूफान के कारण उड़कर आई किसी वस्तु के टकरा जाने से कोलकाता में एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई

अम्फान चक्रवात

राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि इस चक्रवाती तूफान के कारण जान-माल को हुए नुकसान का अनुमान लगाना अभी संभव नहीं है, क्योंकि जिन क्षेत्रों में सर्वाधिक तबाही मची है, उनमें अब भी जाना संभव नहीं है.

अम्फान चक्रवात

भारी बारिश और 190 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ ‘अम्फान’ बुधवार दोपहर ढाई बजे पश्चिम बंगाल के दीघा तट पर पहुंचा

अम्फान चक्रवात

इसके बाद राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और तूफान आया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य सचिवालय से मंगलवार रात से हालात पर नजर रख रही हैं. उन्होंने कहा कि ‘अम्फान’ का प्रभाव ‘‘कोरोना वायरस से भी भीषण’’ है

Top Story