X

अलमारी में पड़ी पुरानी साड़ियां बन सकती है आपका स्टाइल स्टेटमेंट, ऐसे करे इस्तेमाल

News Nation Bureau New Delhi 20 November 2017, 07:41:35 PM
Follow us on News
पुरानी साड़ी

अगर आपके पास पुरानी साड़ी है तो इसे फेंकने के बजाय इसे दोबारा इस्तेमाल में लाएं। आप चाहें तो इससे कुर्ता या दुपट्टा तैयार कर सकती हैं। डिजाइनर कमलदीप कौर, रोहिणी और दीप्ति सिंह ने पुरानी साड़ी को फिर से इस्तेमाल करने के संबंध में ये सुझाव दिए हैं :

अनारकली

पुरानी साड़ी से आप ट्रेंडी अनारकली या कुर्ता बना सकती हैं। इसे पलाजो के साथ पहनें।

दुपट्टा

अगर यह एक जॉर्जेट या शिफॉन साड़ी है तो आप इससे शरारा या दुपट्टा बना सकती है, जिसे आप कुर्ती के साथ ले सकती हैं।

सिल्क की साड़ी

सिल्क की साड़ी होने पर आप इससे दुपट्टा तैयार कर इसे प्लेन सॉलिड कलर वाले कुर्ते या पैंट के पेयर कर सकती हैं।

कुशन कवर

अगर बनारसी साड़ी है, तो फिर आप उससे कुशन कवर, क्लॉथ बैग, बेड रनर तैयार कर सकती हैं या इसका एक विकल्प पर्दे भी हो सकते हैं।

दो अलग साड़ियों से बना सकते हैं ड्रेस

आप दो अलग साड़ियों को आधे-आधे हिस्से में काटकर इस्तेमाल में ला सकती हैं या दो कंट्रास्ट दुपट्टों को इस्तेमाल में ला सकती हैं। उन्हें साड़ी की तरह लपेट लें। बेहतर लुक के लिए इनके साथ कुछ इंट्रेस्टिंग ज्यूलरी पहन सकती हैं।

Top Story