X

Holi 2022 पर बनाएं ऐसी रंगोली, होती है शुभ

News Nation Bureau New Delhi 17 March 2022, 09:57:18 AM
Follow us on News
Social Media

रंगोली को हमेशा से ही हिंदू धर्म में शुभ माना जाता है. किसी भी पूजा या त्योहार पर घर में होली बनाई जाती है. ऐसे में होली के मौके पर अपने घर को रंगोली से सजाएं. 

Social Media

रंगोली के लिए आप कैमिकल बेस रंगों का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके अलावा आप चाहें तो फूड कलर और चावल, मसालों आदि का प्रयोग कर नेचुरल रंगों से भी रंगोली बना सकते हैं. 

Social Media

होली के मौके पर रंगोली बनाने के लिए आप इन डिजाइन्स से आइडिया ले सकते हैं. 

Social Media

होली के मौके पर घर के आंगल या कमरों में अलग-अलग रंगों से तैयार कई रंगोली लोगों को आकर्षित करती है. 

Social Media

रंगोली बनाने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए आप फोटो की मदद ले सकते हैं. 

Social Media

होली के मौके पर अपनी रंगोली के शेप को परफेक्ट बनाने के लिए आप पेंसिल से ड्रॉ कर सकते हैं.

Social Media

जिसके बाद उन आकारों को चॉक की मदद से गहरा कर दें. फिर उसमें एक-एक कर अपने मन पसंद रंग भरें.

Social Media

होली के मौके पर घर आने वाले मेहमान आपकी ये रंगोली देखकर काफी पसंद करने वाले हैं. 

Social Media

होली का त्योहर न केवल रंगों के त्योहार है, बल्कि ये गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे के रंग में डूब जाने और प्यार करने का त्योहार है.

Top Story