X

Birthday Special: अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली शबाना आजमी की जानें ये खास बातें

News Nation Bureau New Delhi 18 September 2018, 09:59:42 AM
Follow us on News
शबाना आजमी (फोटो-इंस्टाग्राम)

बॅालीवुड में अपने अभिनय से अपना मुकाम बनाने वाली अभिनेत्री शबाना आजमी का जन्मदिन है। उनकी पहचान हिंदी सिनेमा जगत में एक मंझी हुई अदाकारा के रूप में है। शबाना पर्दे पर जिस किरदार में आती है उसमें खुद को ढ़ाल लेती है। उन्होंने हिंदी फिल्मों में अलग-अलग तरह के कई रोल अदा किये हैं। आज शबाना अपना 68वां जन्मदिन मना रही है।

शबाना आजमी (फोटो-इंस्टाग्राम)

बॅालीवुड में अपने अभिनय से अपना मुकाम बनाने वाली अभिनेत्री शबाना आजमी का जन्मदिन है। उनकी पहचान हिंदी सिनेमा जगत में एक मंझी हुई अदाकारा के रूप में है। शबाना पर्दे पर जिस किरदार में आती है उसमें खुद को ढ़ाल लेती है। उन्होंने हिंदी फिल्मों में अलग-अलग तरह के कई रोल अदा किये हैं। आज शबाना अपना 68वां जन्मदिन मना रही है।

शबाना आजमी (फोटो-इंस्टाग्राम)

उन्होंने फिल्म 'अंकुर', 'निशांत', 'अर्थ', 'मासूम', 'गॉडमदर' और 'फायर' जैसी फिल्मों में काम किया है।

शबाना आजमी (फोटो-इंस्टाग्राम)

शबाना आजमी को पांच बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है जो एक रिकॉर्ड है। उन्हें पहली बार 1975 में फिल्म अंकुर, फिर 1983 में अर्थ, 1984 में खंडहर, 1985 में पार और 1999 में फिल्म 'गॉडफादर' के लिए यह सम्मान दिया गया था।

शबाना आजमी (फोटो-इंस्टाग्राम)

'फायर' जैसी विवादास्पद फिल्म में शबाना ने बेधड़क होकर अपनी अभिनय प्रतिभा का प्रमाण दिया। वहीं बाल फिल्म 'मकड़ी' में उन्होंने चुड़ैल की भूमिका निभाई थी।

शबाना आजमी (फोटो-इंस्टाग्राम)

फिल्म फायर में शबाना ने एक होमोसेक्सुअल किरदार निभा कर सबको चकित कर दिया था। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि वह पर्दे पर इंटिमेट सींस दे सकती हैं। इस फिल्म से उन्होंने साबित कर दिया था कि पर्दे पर उनके लिए कोई भी सीन या किरदार निभाना मुश्किल नहीं है।

शबाना आजमी (फोटो-इंस्टाग्राम)

अपने काम से शबाना का प्यार ही है कि शुरूआती दिनों में स्मिता पाटिल के सामांतर अभिनेत्री बनी तो आज भी जब 15 पार्क एवेन्यू और हनीमून ट्रैवेल्स प्राइवेट लिमिटेड जैसी इस नए दौर की फिल्मों में अभिनय किया तो नई पीढ़ी की अभिनेत्रियों पर हावी हो गई।

Top Story