X

PHOTO: 'दादा साहब फाल्के' अवार्ड से सम्मानित बॉलीवुड के 'शोमैन' राज कपूर

News Nation Bureau New Delhi 16 December 2019, 09:28:25 AM
Follow us on News
राज कपूर (फोटो- Instagram)

Happy Birthday Raj Kapoor: हिंदी सिनेमा के 'शोमैन' दिवंगत प्रोड्यूसर-एक्टर-डायरेक्टर राज कपूर का जन्म 14 दिसंबर 1924 को पेशावर (पाकिस्तान) में हुआ था.

राज कपूर (फोटो- Instagram)

राज कपूर (Raj Kapoor) ने अपनी कड़ी मेहनत से सिनेमा जगत में एक अलग मुकाम बनाया है. 

राज कपूर (फोटो- Instagram)

राजकूपर ने 17 साल की उम्र में रंजीत मूवीकॉम और बॉम्बे टॉकीज फिल्म प्रोडक्शन कंपनी में स्पॉटब्वॉय का काम शुरू किया था.

राज कपूर (फोटो- Instagram)

राजकपूर ने बॉलीवुड में श्री 420, आवारा, बेवफा, आशियाना, अंबर, अनहोनी, पापी, आह, धुन, बूट पॉलिश' जैसी कई फिल्में दी हैं.

राज कपूर (फोटो- Instagram)

इन फिल्मों के गीत आज भी युवा पीढ़ी को आप गुनगुनाते हुए देख सकते हैं. इसमें 'श्री 420' फिल्म का गाना 'प्यार हुआ इकरार हुआ' आज भी लोगों की पसंद में शुमार है.

राज कपूर (फोटो- Instagram)

अभिनेता को 1960 में फिल्म 'अनाड़ी' और 1962 में 'जिस देश में गंगा बहती है' के लिए बेस्ट एक्टर के फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया.

राज कपूर (फोटो- Instagram)

भारत सरकार ने राज कपूर को इंडस्ट्री में उनके अपूर्व योगदान के लिए 1971 में 'पद्मभूषण' से सम्मानित किया था.

राज कपूर (फोटो- Instagram)

साल 1987 में उन्हें सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान 'दादा साहब फाल्के पुरस्कार' भी दिया गया.

राज कपूर (फोटो- Instagram)

राज कपूर को एक अवार्ड समारोह के दौरान दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद वह एक महीने तक अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ते रहे.

राज कपूर (फोटो- Instagram)

आखिरकार, 2 जून 1988 को वह दुनिया को अलविदा कह कर चले गए.

Top Story