New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/02/bjpcandidateslist-18.jpg)
BJP Candidates List( Photo Credit : News Nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
BJP Candidates List( Photo Credit : News Nation)
Lok Sabha Elections 2024: देश में लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरण पूरे हो चुके हैं. जबकि तीसरे चरण के लिए 07 मई को मतदान होना है. ऐसे में देश में सियासी घमासान का माहौल है. राजनीतिक दल जहां शेष चरणों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रहे हैं तो स्टार प्रचारक धुआंधार चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. इस क्रम में उत्तर प्रदेश के दो हॉट सीट रायबरेली और कैसरगंज के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने रायबरेली सीट से दिनेश प्रताप सिंह और कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह क बेटे करण भूषण को टिकट दिया है.
#LokSabhaElections2024 | BJP nominates Dinesh Pratap Singh from Rae Bareli seat and Karan Bhushan Singh from Kaiserganj in Uttar Pradesh pic.twitter.com/xseZHPGPDq
— ANI (@ANI) May 2, 2024
काफी मंथन के बाद बीजेपी ने घोषित किए उम्मीदवार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी इन दोनों सीटों (रायबरेली और अमेठी) से ही अपने पत्ते नहीं खोल रही थी. कैसरगंज से जहां मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को लेकर पेंच अटका हुआ था. वहीं, पार्टी रायबरेली से कांग्रेस के उम्मीदवार के ऐलान का इंतजार कर रही थी. हालांकि कांग्रेस ने अभी तक इस सीट से अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. माना जा रहा है कि इस सीट से गांधी परिवार से ही कोई चुनाव लड़ेगा. असल में शुरुआत से ही माना जा रहा था कि बीजेपी इस बार कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह को टिकट नहीं देगी. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण महिला पहलवानों के यौन शोषण केस में उनका नाम आने और उसको लेकर की गई बयानबाजी को माना गया है. राजनीतिक गलियारों में बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण का नाम टिकट के दावेदारों में सबसे मजबूत माना जा रहा था.
कौन हैं दिनेश प्रताप सिंह
इसके अलावा कांग्रेस की परंपरागत सीट रही रायबरेली इस बार सोनिया गांधी के राज्यसभा चले जाने के बाद खाली हो गई थी. इसके बाद इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों का ही नाम चल रहा है. यही वजह है कि अमेठी सीट पर मिली सफलता के बाद अब बीजेपी रायबरेली सीट पर किसी तरह विजय पताका लहराना चाहती है. आपको बता दें कि दिनेश प्रताप सिंह यूपी की योगी सरकार में मंत्री रहे हैं. इसके अलावा 2010 और 2016 में कांग्रेस की ओर से विधान परिषद रह चुके हैं. दिनेश ने 2018 में बीजेपी का दामन थामा था.
Source : News Nation Bureau