X

PICS : 'आप का सुरूर' से बाॅलीवुड में इतिहास रचने वाले हिमेश रेशमिया का देखें Style Statement

News Nation Bureau New Delhi 23 July 2020, 07:03:45 PM
Follow us on News
हिमेश रेशमिया (फोटो- @realhimesh Instagram)

'आशिक बनाया आपने', 'झलक दिखला जा' जैसे सुपरहिट गाने देने वाले बॉलीवुड के फेमस म्यूजिक डायरेक्टर-एक्टर और सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं.  

हिमेश रेशमिया (फोटो- @realhimesh Instagram)

हिमेश रेशमिया की लाइफ जर्नी काफी इंट्रेस्टिंग रही है. इंडस्ट्री में बतौर कंपोजर काम करते रहे हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiy) जब पहली बार माइक हाथ में उठा कर स्क्रीन पर दिखे तो पब्लिक उनके अंदाज की दीवानी हो गई.

हिमेश रेशमिया (फोटो- @realhimesh Instagram)

23 जुलाई 1973 को गुजराती परिवार में जन्में हिमेश ने फिल्म इंडस्ट्री में एक म्यूजिक डायरेक्टर, सिंगर और एक्टर के रूप में अपना एक अलग मुकाम बनाया है. 

हिमेश रेशमिया (फोटो- @realhimesh Instagram)

हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) का पहला एल्बम 'आप का सुरूर' आज भी इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री के इतिहास में सबसे ज्यादा बिकने वाला एल्बम है.

हिमेश रेशमिया (फोटो- @realhimesh Instagram)

हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. 

हिमेश रेशमिया (फोटो- @realhimesh Instagram)

यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. हिमेश अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं.

हिमेश रेशमिया (फोटो- @realhimesh Instagram)

सलमान खान की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' से संगीत की दुनिया में कदम रखने वाले हिमेश नाक से गाने पर क्रिटिसाइज हुए. 

हिमेश रेशमिया (फोटो- @realhimesh Instagram)

लेकिन उन्होंने सुपरहिट गाने देकर आलोचना करने वालों को कड़ा जवाब दिया. वहीं उनके एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2007 में आई फिल्म 'आपका सुरूर' से डेब्यू किया था. 

हिमेश रेशमिया (फोटो- @realhimesh Instagram)

हालांकि उनका एक्टिंग करियर ज्यादा अच्छा नहीं रहा. हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने टीवी के लिए भी कई शानदार शो बनाए हैं. 

हिमेश रेशमिया (फोटो- @realhimesh Instagram)

हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) पहले भारतीय कलाकार हैं जिन्होंने लंदन के वेम्बले स्टेडियम में परफॉर्म किया है.

Top Story