X

देशभर में महापर्व छठ की धूम, देखें Photos

News Nation Bureau New Delhi 20 November 2020, 02:12:36 PM
Follow us on News
फोटो- @MAHESHBHARTI1 Twitter

देशभर में आज महापर्व छठ (Chhath 2020) धूमधाम से मनाया जा रहा है. देश के अलग-अलग राज्यों से हम आपके लिए छठ की कुछ तस्वीरें लाए हैं.

फोटो- @sukriti__mishra twitter

छठ (Chhath Puja) गुरुवार को खरना के साथ निर्जला व्रत से शुरू हो गया था. 

फोटो- @ANI Twitter

महापर्व छठ (Chhath 2020)का पहला दिन नहाय-खाय होता है और व्रत का दूसरा दिन खरना होता है.

फोटो- IANS

छठ पूजा पूर्वांचल की परंपराओं का प्रतीक है. इस पूजा में बनने वाले प्रसाद को मिट्टी के चूल्हे पर बनाते हैं.

फोटो- IANS

यह पर्व कार्तिक मास की पंचमी को मनाया जाता है. 

फोटो- IANS

खरना का प्रसाद ग्रहण करने के साथ 36 घंटे का कठिन निर्जला छठ उपवास शुरू हो जाता है.

फोटो- @s1sumit89 Twitter

आज अस्त होते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. 

Top Story