X

आज भी सभी के दिलों में जिंदा हैं कॉमेडी के बादशाह चार्ली चैपलिन

News Nation Bureau New Delhi 16 April 2019, 12:08:06 PM
Follow us on News
चार्ली चैपलिन (ऑफिशियल इंस्टाग्राम)

अपनी दमदार एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग से लोगों को लोट-पोट कर देने वाले चार्ली का 16 April 2019 को 130वांं बर्थ डे था.

चार्ली चैपलिन (विकिपीडिया)

जब कभी कॉमेडी एक्टर्स की बात आती है तो सबसे पहला नाम जो हमारे दिमाग में आता है वो है चार्ली चैपलिन का. इंग्लैंड में जन्मे चार्ली का पूरा नाम था- चार्ली स्पेंसर चैपलिन था.

चार्ली चैपलिन (ऑफिशियल इंस्टाग्राम)

चार्ली चैपलिन का बचपन काफी मुश्किल भरा रहा था. पिता शराब के लती थें और मां की दिमागी हालत खराब थी. इसलिए चार्ली को अपना बचपन काफी गरीबी में बिताना पड़ा था.

चार्ली चैपलिन (ऑफिशियल इंस्टाग्राम)

साइलेंट फिल्मों का एक सुनहरा दौर था जिसमें चार्ली चैपलिन का एक अलग ही ग्लैमर था. चार्ली चैपलिन बहुत कम उम्र से ही परफार्म करने लगे थे. फिर उनका मन थोड़ा संगीत की तरफ झुका और करियर में उन्होंने स्टेज पर्फार्मर और कॉमेड़ी को चुना.

चार्ली चैपलिन (ऑफिशियल इंस्टाग्राम)

चार्ली की फिल्मों में 'द ग्रेट डिक्टेटर' को गिना जाता है. इस फिल्म में चार्ली ने जर्मन तानाशाह का रोल निभाया था. चार्ली चैपलिन की फिल्म लाइम लाइट को 1973 में बेस्ट म्यूजिक के लिए अवार्ड मिला था.

चार्ली चैपलिन (ऑफिशियल इंस्टाग्राम)

चार्ली का क्रेज इतना था कि महान वैज्ञानिकों में गिने जाने वाले अलबर्ट आइंस्टीन की ख्वाहिश थी कि वो अपने जीवन में एक बार चार्ली चैपलिन से मिल पाए.

चार्ली चैपलिन (ऑफिशियल इंस्टाग्राम)

चार्ली चैपलिन की मौत के साथ एक गजब का किस्सा जुड़ा है. बताया जाता है कि चार्ली की मौत 88 साल की उम्र में 1977 में क्रिसमस के दिन हुई थी. चैपलिन जिस जगह पर दफन किए गए थे, वहां से तीन महीने के बाद ही उनकी डेथ बॉडी चुरा ली गई. बाद में उनकी डेथ बॉडी को चोरों ने पैसे के लिए चोरी किया था.

Top Story